ICC T20 Worldcup 2021
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

T20 World cup 2021 : जिस दिन का इन्तजार क्रिकेट के चाहने वाले पिछले कई महीनो से कर रहे थे आखिर वो दिन आ गया. क्वालीफ़ायर राउंड में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच हो रहे मुकाबले के साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2021(T20 World cup 2021) की शुरुआत हो गयी है. वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर कोई खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. और अपने टीम के लिए ट्राफी जीतना चाहता है. इस टूर्नामेंट में भी कई सारे धाकड़ खिलाडी हिसा ले रहे है. जो इस टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं.

आइये आज हम आपको ऐसे 5 खिलाडी के बारे में बताएँगे, जो टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में अपना कमाल दिखा सकते है. और अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में हीरो बन सकते हैं.

ये है वो 5 खिलाड़ी जो मचाएंगे टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में धमाल

1. के एल राहुल : (KL Rahul)

T20 Worldcup 2021

राहुल INDIAN TEAM के एक शानदार ओपनर बल्लेबाज है. पिछले कुछ सालो में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई सारी महत्वपूर्ण पारी खेली है. राहुल ने खेल के हर एक फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी की है. खासकर के टी-20 क्रिकेट में तो उनका अलग ही जलवा रहा है. राहुल ने पिछले 2 IPL सीजन में 600 से ऊपर रन बनाये है. आईपीएल के पिछले सीजन में राहुल ने ऑरेंज कैप जीता था तो वही इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे.

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए राहुल ने 49 मुकाबलों के 45 पारियों में कुल 1557 रन बनाये है. इस दौरान औसत 39.92 का रहा है. स्ट्राइक-रेट 142.19 का रहा है. दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में 2 शतक भी लगाए है. ऐसे में टीम इंडिया को राहुल से इस मेगा इवेंट (T20 World cup 2021) में काफी आशा रहेगी.

यह भी पढ़ें:- ICC T20 WORLD CUP 2021: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Tanveer Ahmad ने धोनी के मेंटर बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया दवाब में है

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse