Dinesh Karthik
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 2 नयी टीमों के शामिल होने से इस लीग का रोमांच और बढ़ने वाला है. फैन्स को अप्रैल में शुरू होने से पहले इस मेगा इवेंट से पहले जनवरी में होने वाला मेगा ऑक्शन का भी इंतज़ार है. IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल कमिटी ने पहले से लीग का हिस्सा रही 8 टीमों को अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया था. जिसका आखिरी समय 30 नवम्बर का रखा गया था. जिसके बाद कल बीते 30 नवम्बर को सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम साफ़ कर दिए हैं.

वहीं दोनों नयी टीम लखनऊ और अहमदाबाद के पास भी ऑक्शन में उतरने से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका था. जिसकी स्थिति भी अब साफ़ हो गयी है. आईपीएल की सभी टीमें चाहती हैं कि, उनके टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा हो, जो शानदार विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना एक अहम् योगदान दे पाए.

इस बात को ध्यान में रखते हुए चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), दिल्ली ने ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) और राजस्थान ने जोश बटलर (Josh Buttler) के रूप में तीन धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को रिटेन कर लिया हैं. वही लखनऊ ने केएल राहुल को टीम में शामिल कर विकेटकीपर की जरुरत को पूरा कर लिया है. बाकी टीम ऑक्शन के जरिये इस जगह को भरने की कोशिश करेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2022 के ऑक्शन में उतरने वाले 5 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में बताएँगे. जो इस ऑक्शन में अच्छी खासी कीमत हासिल कर सकते हैं.

1. ईशान किशन

IPL 2022

लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपने “पॉकेट डायनामाईट” खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी रिटेन नहीं कर पायी. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई फ्रेंचाईजी अपने इस खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर वापस अपने टीम में शामिल करना चाहेगी. हालाँकि मुंबई के लिए यह कतई आसान नहीं रहने वाला है.

मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर कई टीमें दांव खेल सकती हैं. ईशान बल्लेबाजी में लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के अलावा एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. खबर ऐसी आ रही थी कि, आईपीएल की नयी टीम लखनऊ उन्हें IPL 2022 के ऑक्शन से पहले ही अपनी टीम में शामिल करने जा रही हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

छोटे कद के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के लिए बीते कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2020 के सीजन में ईशान छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे थे, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला. ईशान ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर के 61 मुकाबलों में कुल 1452 रन बनाए हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse