टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जिनके शतक के बाद भी टीम को करना पड़ा हार का सामना

Published - 02 May 2020, 07:55 AM

खिलाड़ी

देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक लगाना हर एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है और खासतौर पर शतक लगाकर अपने दम पर टीम को जीत दिलाना. मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है, जिन्होंने अपने देश के लिए शतक तो जरुर लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अभी तक कई खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेली है और टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिनके शतक बनाने के बाद भी एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

आज इस लेख के जरिये हम आपको टीम इंडिया के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है, जिनके वनडे शतक पर टीम को हार का मुहं देखना पड़ा.

आइये डालते है, एक नज़र टीम इंडिया के उन 5 खिलाड़ियों के नाम पर :

1 . रमन लंबा


image by : toi

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रमन लंबा का नाम भी इस लिस्ट में आता है. भारत के लिए 32 एकदिवसीय खेलने वाले रमन लंबा ने छह अर्द्धशतक और एक शतक लगाया और 27 की औसत के साथ 783 बनाने में कामयाब हुए.

रमन लंबा का यह एकलौता शतक सन 1986 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध राजकोट के मैदान पर आया था. इस मैच में रमन ने ओपनिंग करते हुए 120 गेंदों में 102 रन बनाये थे और टीम इंडिया 260/6 का स्कोर बनाने में सफल रही थी.

ऑस्ट्रेलिया के सामने मुकाबला जीतने के लिए 261 रनों का बड़ा स्कोर था और टीम ने 46.3 ओवर के खेल में मात्र तीन विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर मैच पूरे सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इसी प्रकार रमन लंबा को अपने एकमात्र वनडे शतक में हार का सामना करना पड़ा.

2 . संजय मांजरेकर


image by : twitter

हमेशा अपने तीखे शब्दों के चलते चर्चा में बने रहने वाले संजय मांजरेकर का नाम भी इस अनचाही सूची में आता है. संजय मांजरेकर ने देश के लिए 70 वनडे मैच खेले और 33.23 की औसत के साथ 1994 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एल एक शतक और 15 अर्द्धशतक भी आये.

संजय मांजरेकर का यह एकमात्र वनडे शतक सन 1991 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आया था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच दिल्ली में खेला गया था और संजय ने इस मैच में 82 गेंदों के भीतर 105 रनों की आतिशी पारी खेली थी. अपनी पारी में मांजरेकर ने आठ चौके और दो छक्के भी लगाये थे.

भारत ने मैच में 287/4 का स्कोर बनाया था, लेकिन अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. आप सभी को बता दे, कि इस मैच में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी 109 रन बनाये थे.

3 . दिलीप वेंगसरकर


(Photo by Bob Thomas/Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का नाम भी इस सूची में शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 17 शतक जमाने वाले दिलीप वेंगसरकर ने देश के लिए 129 वनडे खेले और एक शतक लगाने में सफल हुए.

निराश करने वाली बात यह रही कि दिलीप वेंगसरकर का यह शतक भारतीय टीम के लिए हार लेकर आया. दिलीप ने अपना एकमात्र वनडे शतक सन 1984 में इंग्लैंड के विरुद्ध पुणे में लगाया था और 124 गेंदों में 10 चौको और एक छक्के की मदद से 105 रन जोड़े थे.

भारत ने उस मैच में 214/6 का स्कोर बनाया था और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वह मुकाबला 43.2 ओवर के खेल में चार विकेट से जीतकर अपने नाम किया था.

4 . रोबिन सिंह


image by : hindustan times

टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर और फील्डिंग कोच रोबिन सिंह का नाम भी इस सूची में शुमार है. रोबिन सिंह भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे है, जिनके शतक लगाने के बाद भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई

बाएं हाथ के खिलाड़ी रोबिन सिंह ने यह शतकीय पारी सन 1997 में श्रीलंका के विरुद्ध कोलोंबो के मैदान पर खेली थी. इस मैच में रोबिन सिंह ने 102 गेंदों के भीतर पूरे 100 रन बनाये थे. अपनी इस शानदार पारी में रोबिन ने 11 चौके और एक छक्का भी जमाया था.

रोबिन सिंह के शतक के चलते भारत ने 291/9 का स्कोर बनाया था और श्रीलंका के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था. जब 19 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 132/6 था तभी बारिश के चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा और मुकाबलें का परिणाम नहीं आ सका.

5 . श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

image by : bcci

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी इस सूची में शुमार है. 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 18 वनडे मैच खेले है और 748 रन बनाने के साथ एक शतक लगाया है. अय्यर का यह शतक इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला था.

श्रेयस अय्यर ने हैमिलटन के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 107 गेंदों में 103 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, अपनी पारी में अय्यर ने 11 चौके और एक छक्का भी जमाया था. अफ़सोस श्रेयस अय्यर की इतनी बेहतरीन शतकीय पारी के बाद भी टीम इंडिया को मैच में हार का मुहं देखना पड़ा था.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के शतक की मदद से 347/4 का स्कोर बनाया था और 348 रनों के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम ने यह मैच 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीतकर अपने नाम किया था.

Tagged:

दिलीप वेंगसकर श्रेयस अय्यर संजय मांजरेकर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.