ये पांच भारतीय खिलाड़ी वनडे के लिए तो हैं बेहतर, लेकिन अब इन्हें ले लेना चाहिए टी-20 से संन्यास
Published - 13 Mar 2024, 06:56 AM
 
                          Table of Contents
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में इन दिनों जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। सभी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वो अपना प्रभाव छोड़ने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में कप्तान और चयनकर्ताओं के लिए खिलाड़ियों को चुनने में कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो चली है।
फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी स्पेशल फॉर्मेट में दम दिखाने में माहिर हैं। आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो वनडे क्रिकेट के तो जबरदस्त खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में फिट नहीं बैठते हैं।
ये पांच Indian खिलाड़ी हैं इस सूची में
1. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/ajinkya-rahane_bad26e12-a455-11e7-ab18-a47b6e18222b.jpg)
Indian क्रिकेट टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे खास खिलाड़ियों में शुमार हैं। अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से ना सिर्फ टेस्ट बल्कि उसके साथ ही वनडे क्रिकेट में भी मौका मिलते ही अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे को वैसे नियमित रूप से वनडे टीम में मौका नहीं मिल पाता है। आपको बता दें कि रहाणे वनडे के भी दमदार खिलाड़ी हैं। लेकिन, टी-20 क्रिकेट के लिहाज से वो बिलकुल भी फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। हाल में रहाणे की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में मात दी थी. ऐसे में रहाण को टी-20 क्रिकेट से रूझान कम कर लेना चाहिए।
2. केदार जाधव (Kedar Jadhav)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/474390-kedar-jadhav-afp.jpg)
महाराष्ट्र का एक छुटकू खिलाड़ी केदार जाधव बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम (Indian Team) के मध्यक्रम का छोटा पैकेट, बड़ा धमाका केदार जब फूटता है, तो इसकी गूंज बहुत दूर तक सुनाई देती है। 2 धमाकेदार वनडे शतक इस बात की गवाही भी देते हैं।
केदार जाधव पिछले एक साल से भारतीय वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं और शानदार खेल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। लेकिन, टी-20 क्रिकेट में कुछ शानदार खिलाड़ियों के आने से केदार भारतीय टी-20 टीम में रेगुलर नहीं रह पा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चयनकर्ताओ और कप्तान दोनों को ही शायद यह सही लग रहा हो। ऐसे में केदार को वनडे क्रिकेट पर ही ध्यान देते हुए टी-20 टीम का मोह कम कर देना चाहिए।
3. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/Dinesh-Karthik-600x375.jpg)
युवराज सिंह के बाद किसी खिलाड़ी को फाइटर कहा जा सकता है, तो वह हैं दिनेश कार्तिक। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी की थी। दिनेश कार्तिक ने वैसे तो आखिरी वनडे मैच विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन हैं वो शानदार फॉर्म में।
वनडे टीम में दिनेश कार्तिक अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं और इसकी गवाही 9 अर्धशतक भी देते हैं। लेकिन, टी-20 टीम के लिए युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से कार्तिक को Indian Team में स्थान मिलना अब आसान नहीं है। ऐसे में कार्तिक को अभी वनडे टीम में जगह पक्की करने को लेकर टी-20 क्रिकेट जेहन से निकाल देना चाहिए।
4. उमेश यादव (Umesh Yadav)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/461809544-1421793342.jpg)
Indian क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ब्रिगेड के अगुआ विदर्भ एक्सप्रेस उमेश यादव टेस्ट के एक शानदार गेंदबाज हैं। उमेश यादव भले ही अभी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हों, लेकिन फिर भी उन्हें वनडे क्रिकेट में कमतर नहीं माना जा सकता।
उमेश यादव, टेस्ट हो या वनडे हर बार खुद को मैच जिताऊ गेंदबाज के तौर पर पेश किया है। लेकिन जहां तक बात की जाए टी-20 करियर की तो वो यहां पर अपना प्रभाव दल पाने में पूरी तरह से विफल ही साबित हुए हैं। ऐसे में अब उन्हें भी टेस्ट और वनडे में ही ध्य़ान देने के लिए टी-20 का सपना छोड़ देना चाहिए।
5. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/09/mohammad-shami7.jpg)
Indian टीम के स्विंग बादशाह भुवनेश्वर कुमार के साथ ही भारतीय टीम में शामिल होकर प्रभावशाली शुरूआत करने वाले मोहम्मद शमी अपने करियर में चोटिल ही रहे हैं। मोहम्मद शमी ने वैसे तो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है, लेकिन वो टेस्ट और एकदिवसीय में ज्यादा प्रभावी रहे हैं।
2020 में अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले और टेस्ट के लिए उपयुक्त तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वैसे इन दिनों वनडे क्रिकेट में भी सही से जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी को टी-20 क्रिकेट में खेलने की उम्मीद तो छोड़ युवा गेंदबाजों को जगह देनी चाहिए।
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम केदार जाधव उमेश यादव अंजिक्य रहाणे मोहम्मद शमी दिनेश कार्तिक टी20 क्रिकेट 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   