भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब भारतीय टीम एक साथ दो मोर्चों पर भिड़ेगी. वैसे ऐसे में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को अच्छे से आजमाने का मौका मिल जाएगा. भारतीय टीम के युवाओं ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. कई बार आवाज उठती रहती है कि इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए. ऐसे में अब इन खिलाड़ियों के पास श्रीलंका दौरे पर खुद को साबित करने का मौका भी होगा. चलो उन खिलाड़ियों की बात करते हैं जो श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर सकते हैं.
इन पांच भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को मिल सकता है मौका
1. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज राहुल तेवतिया ने घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. घरेलू टी20 खेलते हुए 75 मैचों में 44 विकेट ले चुके और हजार से ज्यादा रन बना चुके राहुल तेवतिया को श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम (Indian Team) में चुना गया है. आपको बता दें कि तेवतिया ने 23 लिस्ट ए मैच में 31 विकेट लेने के साथ ही 568 रन भी बनाए हैं. वैसे तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन, उन्हें मैदान पर जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला पाया. ऐसे में राहुल को बेहतरीन प्रदर्शन करना ही होगा.