क्रिकेटर (Cricketers) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का विषय बना रहते हैं. यही वजह की फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेकर आए हैं. जिसके बारे में लोग समाज में बात करने कतराते हैं.
जी हां शादी से पहले पिता बनना बुरा समझा जाता है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने इन पुरानी बंदिशों को तोड़ा है. जी हा, हम इस लेख में उन 5 क्रिकेटर (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले पिता बन चुके थे. इस लिस्ट में एक टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है. चलिए विस्तार से जानते हैं इन पांच खिलाड़ियो के बारे में..
1. जो रूट

इस लिस्ट में हमने अपने स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को रखा है. बिना शादी किए ही पिता बना गए थे. जो रूट और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल (Carry Cortell) के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे.
जो रूट के फैंस यह बात जानकर हैरत में रह गए थे रूट शादी किए बिना पिता बन गए. जिसकी वजह से इस कपल ने काफी सुर्खिया बटोरी. बता दें कि रू मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी. उसके बाद 7 जनवरी 2017 को कॉरटेल ने बेटे अलफ्रेड (Alfred) को जन्म दिया था, जिसके बाद इस कपल्स ने शादी कर ली.