Cricketers
these five Cricketers Father Before Married
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेटर (Cricketers) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का विषय बना रहते हैं. यही वजह की फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेकर आए हैं. जिसके बारे में लोग समाज में  बात करने कतराते हैं.

जी हां शादी से पहले पिता बनना बुरा समझा जाता है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने इन पुरानी बंदिशों को तोड़ा है. जी हा, हम इस लेख में उन 5 क्रिकेटर (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले पिता बन चुके थे. इस लिस्ट में एक टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है. चलिए विस्तार से जानते हैं इन पांच खिलाड़ियो के बारे में..

1. जो रूट

joe root Father Before Married
joe root Father Before Married

इस लिस्ट में हमने अपने स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को रखा है. बिना शादी किए ही पिता बना गए थे. जो रूट और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल (Carry Cortell) के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे.

जो रूट के फैंस  यह बात जानकर हैरत में रह गए थे रूट शादी किए बिना पिता बन गए. जिसकी वजह से इस कपल ने काफी सुर्खिया बटोरी. बता दें कि रू  मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी. उसके बाद  7 जनवरी 2017 को कॉरटेल ने बेटे अलफ्रेड (Alfred) को जन्म दिया था, जिसके बाद इस कपल्स ने शादी कर ली.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...