यह 5 दिग्गज क्रिकेटर शादी से पहले बन चुके हैं पिता, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी है शामिल

Published - 30 Jan 2023, 08:25 AM

Cricketers

क्रिकेटर (Cricketers) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का विषय बना रहते हैं. यही वजह की फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेकर आए हैं. जिसके बारे में लोग समाज में बात करने कतराते हैं.

जी हां शादी से पहले पिता बनना बुरा समझा जाता है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने इन पुरानी बंदिशों को तोड़ा है. जी हा, हम इस लेख में उन 5 क्रिकेटर (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले पिता बन चुके थे. इस लिस्ट में एक टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है. चलिए विस्तार से जानते हैं इन पांच खिलाड़ियो के बारे में..

1. जो रूट

joe root Father Before Married
joe root Father Before Married

इस लिस्ट में हमने अपने स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को रखा है. बिना शादी किए ही पिता बना गए थे. जो रूट और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल (Carry Cortell) के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे.

जो रूट के फैंस यह बात जानकर हैरत में रह गए थे रूट शादी किए बिना पिता बन गए. जिसकी वजह से इस कपल ने काफी सुर्खिया बटोरी. बता दें कि रू मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी. उसके बाद 7 जनवरी 2017 को कॉरटेल ने बेटे अलफ्रेड (Alfred) को जन्म दिया था, जिसके बाद इस कपल्स ने शादी कर ली.

2. क्रिस गेल

Chris Gayle Father Before Married
Chris Gayle Father Before Married

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस गेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) भी बिना शादी से पहले पिता बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

जिन्होंने 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज (Natasha Berridge) ने एक बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि गेल (Chris Gayle) ने पिता बनने के बाद नताशा बैरिज (Natasha Berridge) से शादी की थी. गिल की नताशा बैरिज एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. जो कि वह अपने नए-नए लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

3. डेविड वार्नर

David Warner Father Before Married
David Warner Father Before Married

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने परिवार की फोटो अपने फैंस के बीच साझा करते हैं. डेविड वॉर्नर बिना शादी किए पिता बन चुके हैं.

डेविड वॉर्नर की गर्लफ्रेंड कैंडिस ने साल 2014 अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. साल 2015 में डेविड वॉर्नर ने कैंडिस से शादी की थी. वॉर्नर की तीन बेटियां इवी, इंडी और इसला है. जिनके साथ साथ वह सोशल मीडिया पर मजेदार रिल्स बनाते रहते हैं.

4. पेट कमिंस

Pat Cummins Father Before Married
Pat Cummins Father Before Married

ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में टीम रेड बॉल में नबंर-1 बनी हुई. कमिंस बिना शादी किए पिता बन चुके हैं.

उनकी ग्रर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन (Becky Boston) ने जब अपने प्रेग्नेंसी की ऐलान किया था और बेबी बंप (Baby Bump) की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. लेकिन जब तक दोनों ने सगाई कर ली थी लेकिन शादी के बंधन में नहीं बंधे थे. बता दें कि 8 अक्टूबर 2021 को बोस्टन कमिंस ने बेटे एल्बी को जन्म दिया.

5. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya Father Before Married
Hardik Pandya Father Before Married

इस लिस्ट में हमने अंत में भारतीय क्रिकेटर (Cricketers) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शामिल किया है. जिन्होंने भारत की पुरानी प्रथाओं को दरकिनार करते हुए शादी से पहले बच्चे के पिता बन गए. जिसकी पांड्या भारत में काफी सुर्खियों का विषय भी बने.

हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से दुबई में सगाई की थी. उसके बाद 30 जुलाई 2020 को हार्दिक पांड्या ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है और वह बाप बनने वाले हैं. नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य’ (Agastya) रखा.

यह भी पढ़े: “अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती तो…”, पहले T20 की हार से तिलमिलाए वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ी चुप्पी, इशारों में शुभमन-ईशान को सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

chris gayle hardik pandya joe root david warner Cricketers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.