आईपीएल (IPL) है ही ऐसा खेल जहां सभी खिलाड़ियों को खेलने का पूरा मौका मिलता है. यहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का भरपूर मौका मिलता है. इस लीग में तो ऐसे खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेर देते हैं जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. यही नहीं यहां ऐसे खिलाड़ी भी खेलते और अपना जलवा बिखेरते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं. लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी की है.
इन पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में की है कप्तानी
1. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)
आईपीएल (IPL) टीम पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में सिर्फ 7 मैचों में ही 260 रन बनाए हैं. यही नहीं आईपीएल के अपने 95 मैचों में उनके नाम 1900 से ज्यादा रन भी मौजूद हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा. यही नहीं उन्होंने आईपीएल के 14 वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तानी भी की है.
यह मैच इस सीजन का आखिरी खेला गया मैच रहा. जिसमें टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल तबियत ख़राब होने की वजह से खेल नहीं सके थे. ऐसे में टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी गई. इस मैच में उन्होंने कप्तान की भूमिका निभाते हुए नाबाद 99 रन भी बना दिए. लेकिन, अभी तक उन्हें राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है.