आईपीएल (IPL) में सभी खिलाड़ी हमेशा अपनी टीम को जीत दिलवाने की कोशिश करते रहते हैं. हां कभी कोई खिलाड़ी कामयाब होता है तो कभी-कभी खिलाड़ी नाकामयाब भी हो जाते हैं. वैसे तो कोई भी खिलाड़ी हर मैच में उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सकता, लेकिन उसके अधिकतर प्रयासों में जरूर टीम जीत सकती है. ऐसे में आज हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे. जिनके ज्यादातर पचासे पर टीम ने जीत दर्ज की.
ये पांच खिलाड़ी हैं IPL की इस लिस्ट में
1. माइकल हसी (Michael Hussey, 93.8 प्रतिशत)
आईपीएल (IPL) में 2008 में चेन्नई की टीम की तरफ से पदार्पण करने वाले माइकल हसी ने कुल 59 मैच खेले हैं. जिनमें उनके नाम 122.64 की स्ट्राइक रेट से लगभग 2000 रन दर्ज हैं. चेन्नई के बाद 2014 में मुंबई इंडियंस की तरफ से भी उन्होंने 9 मैच खेले हैं. अर्थात दो टीमों के लिए माइकल हसी ने 15 अर्धशतक और 1 शतक जड़े हैं. मतलब उन्होंने 16 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. जिनमें से 93.8 प्रतिशत बार टीम को जीत मिली है. इन जीत में उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा.