वनडे क्रिकेट के हारे हुए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Published - 28 Jul 2021, 10:54 AM

सचिन तेंदुलकर ने की मेंटल हेल्थ पर चर्चा, बताई अपने खेल के दिनों की कहानी, कैसे किया था खुद को तैयार

Cricket के खेल में जिस तरह से हर एक गेंद का महत्व होता है। ठीक उस ही तरह से हर एक खिलाड़ी बहुत मायने रखते हैं। वैसे तो सभी टीमें हर बार जीतने की कोशिश करती रहती हैं। लेकिन, अगर एक टीम जीतती है तो दूसरी को हार का सामना करना पड़ता है और हर खिलाड़ी बड़े से बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करते हैं।

Cricket में कई बार ऐसा देखा गया है कि हारने वाली टीम के द्वारा मुकाबला हारने के बावजूद भी उस टीम के खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। यहां तक कि स्कोर बड़ा होने के बावजूद दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने हारे हुए मैच में भी सबसे ज्यादा रन बनाए।

इन पांच Cricketers के नाम है हारे हुए मैच में उच्चतम स्कोर

1. चार्ल्स कोवेंट्री (194 रन बनाम बांग्लादेश)

charles cricket

Cricket के लगभग सभी प्रशंसक जिम्बाम्बे के भरोसेमंद बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री द्वारा साल 2009 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेली गई बेहतरीन पारी को जरुर याद रखते हैं। इस मुकाबले में कोवेंट्री ने जिंबाब्वे के बुलवायो के मैदान पर 156 गेंदों में ताबड़तोड़ 194 रन बनाए थे। इस बल्लेबाज की धमाकेदार पारी की बदौलत जिंबाब्वे की टीम 50 ओवर में 312 रन का स्कोर खड़ा किया। वैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को आराम से जीत गई थी।

2. फखर जमां (193 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका)

FZ

पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 में हुए एक Cricket मैच में 193 रनों की विशाल पारी खेली थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में 342 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को 17 रनों से हार गई। खेल की दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने इस पारी में महज 155 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

3. मैथ्यू हेडन (181 रन बनाम न्यूजीलैंड)

matthew hayden

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने साल 2007 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ नाबाद 181 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान मैथ्यू हेडन ने 11 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 346 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 1 विकेट से इस मुकाबले को जीत गई।

4. एविन लुइस (176 रन बनाम इंग्लैंड)

evin lewis

वेस्टइंडीज Cricket टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने साल 2017 में इंग्लैंड की ओवल के मैदान पर महज 130 गेंदों में 176 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इविन लुईस ने 17 चौके और 7 जबर्दस्त छक्के लगाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 356 रन बनाए थे। लेकिन, आपकों बता दें कि 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने डकबर्थ लुईस नियम की मदद से इस मैच को 6 रनों से जीत लिया था।

5. सचिन तेंदुलकर (175 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया)

sachin

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज खेलते हुए एक मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि वो टीम को जीत दिलवाने में नाकाम रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वाटसन के 93 रन और शॉन मार्श द्वारा बनाए गए 112 रनों की पारी की बदौलत 351 रन बनाए थे। किसी और खिलाड़ी के सहयोग ना देने की वजह से सचिन तेंदुलकर की पारी बेकार चली गई।

Tagged:

मैथ्यू हेडन फखर जमां सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.