T20 विश्व कप 2021 की वो 4 टीमें जिनका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना है मुश्किल
Table of Contents
आईसीसी T20 विश्वकप 2021 को पूरे पांच साल बाद खेला जा रहा है। अब बस एक महीने बाद इसकी शुरुआत यूएई (UAE) में हो जाएगी। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2016 में खेला गया था, जब वेस्टइंडीज चैंपियन बना था। वैसे बता दें कि इस बार ग्रुप चरणों के लिए 12 टीमें मुकाबला करेंगी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों ने टी20 विश्व कप के लीग चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि शेष चार टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के क्वालीफायर में जगह बनानी होगी। हैरानी की बात यह है कि श्रीलंका और बांग्लादेश लीग चरण में जगह नहीं बना पाए और उन्हें क्वालीफायर में रखा गया है। ऐसे में आज हम उन टीमों की बात करेंगे, जो ICC T20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी।
ये चार टीमें T20 विश्वकप के सेमी फाइनल में नहीं कर सकेंगी प्रवेश
4. ऑस्ट्रेलिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/Australia-Cricket-Team-2-1536x1028-1.jpg)
ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से विश्व क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक है, हंलाकि अभी वो अपनी जबर्दस्त फॉर्म में नहीं हैं। वैसे भी टेस्ट और वनडे की सबसे बेहतर टीम टी 20 क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हो सकी है। बावजूद इसके टीम के पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 में बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया है। सिर्फ 2010 में ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी।
T20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का हालिया फॉर्म प्रभावशाली नहीं रहा है क्योंकि वे वेस्टइंडीज में T20 श्रृंखला 4-1 से हार गए थे और बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला हार गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के एक मजबूत समूह में रखा गया है। ऐसे में उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल काम है।
3. दक्षिण अफ्रीका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/South-Africa-cricket-team_16adf7d8a6a_large.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के पास टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए नॉकआउट में बेहतर प्रदर्शन करना बहुत जरुरी है। आईसीसी के पुराने सभी टूर्नामेंट्स में उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह काम थोड़ा मुश्किल ही लग रहा है। उन्होंने अभी तक ICC T20 विश्व कप के फाइनल में कभी जगह नहीं बनाई है और खासकर दबाव में बिखरने की उमकी आदत से सभी परिचित हैं।
दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस के बिना अफ्रीकी टीम बिल्कुल बदल गई है। अब ऐसे में उनके नए कप्तान टेम्बा बावुमा पर टी20 विश्व कप की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। उनका गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है, लेकिन उनसे अपने अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम के साथ काफी संघर्ष करना पड़ेगा। साथ ही एक कठिन समूह में रखे जाने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है।
2. अफगानिस्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/Afghanistan-Cricket-Team-1-1.jpg)
अफगानिस्तान उन टीमों में से एक है जो खेल में बढ़ोतरी के मामले में बहुत पीछे है। हालांकि फिर भी उन्होंने पहले से ही बहुत से युवा मैच विजेता तैयार किए हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण राशिद खान हैं जो पिछले दो वर्षों में टी20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बन चुके हैं।
अफगानिस्तान ने ICC T20 विश्व कप 2021 के लिए एक अच्छी टीम चुनी है, लेकिन तालिबान सरकार के साथ उनके कुछ मतभेद की वजह से उनके प्रदर्शन पर भारी पड़ेगा। गेंदबाजी विभाग में अनुभव के आधार पर राशिद खान ने टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम के कप्तान के रूप में शुरुआत की है।
उनके समूह में भारत और न्यूजीलैंड के साथ, अफगानिस्तान को भी रखा गया है और ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल काम है।
1. पाकिस्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Pakistan-Team-T20-WC-e1631698240379.jpg)
पिछली कुछ श्रृंखलाओं में पाकिस्तान एक बेहतर टीम के रूप में सामने आया है। कोचिंग स्टाफ और निदेशक में बदलाव के साथ T20 विश्व कप 2021 से पहले पाकिस्तान की ओर से बहुत कुछ बदलाव दिख सकते हैं। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, इंग्लैंड में उनकी टीम की खामी भी दिखी, जिनको पूरा करने की बहुत ज्यादा जरुरत है।
पाकिस्तान टीम के मध्यक्रम को कुछ ठोस अनुभव की जरूरत थी और उन्होंने उन युवाओं को शामिल किया है जो पहले असफल रहे थे। उनकी तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग भी खराब नहीं दिखता है, लेकिन फिर भी वे न्यूजीलैंड और भारत से पार नहीं पा सकते हैं। जिनके पास T20 विश्व कप के लिए सबसे बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं।
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका अफगानिस्तान