भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका की टीम के साथ एकदिवसीय और टी20 मैचों कई श्रृंखला खेली है। जिसमें से वनडे तो भारत ने जीती, लेकिन टी20 श्रृंखला श्रीलंका के नाम रही। वैसे तो आंकड़ों के मुताबिक देखें तो भारतीय टीम, श्रीलंका से ज्यादा बेहतर रही, लेकिन आपको बता दें कि श्रीलंकन कप्तान दासुन शनाका ने अपनी सूझबूझ और आलराउंडर प्रदर्शन के दम पर सभी को बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि IPL 2022 के लिए होने वाली नीलामी में कुछ टीमें ऐसी जरूर हैं जो उन पर बोली लगा सकती हैं।
ये चार IPL टीमें लगा सकती हैं दासुन शनाका पर बोली
1. चेन्नई सुपर किंग्स
IPL की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स आगामी संस्करण की नीलामी में श्रीलंकन कप्तान दासुन शनाका पर बोली लगा सकती है, क्योंकि पहली बात तो यह कि टीम में बहुत से उम्रदराज खिलाड़ी मौजूद हैं और दूसरी यह कि ऐसा माना जा रहा है कि धोनी जल्द ही आईपीएल को अलविदा कह देंगे। ऐसे में टीम को एक कप्तान की भी खोज करनी होगी जो लंबे तक टीम की अगुआई कर सके और दासुन शनाका उनकी इस उम्मीद पर पूरी तरह से खरे उतर सकते हैं।