मौजूदा समय की वो 4 बल्लेबाजों की जोड़ियां जिन्होंने मिलकर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
 
                          Table of Contents
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट (Cricket) टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि हर एक टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो सबसे जरूरी बन जाते हैं। जिनके टीम में रहने पर जीत लगभग तय ही मानी जाती है। वर्तमान में विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को सबसे बेहतर टीम माना जाता है। आज हम इन्हीं टीमों के सबसे बेहतरीन दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, कि उन्होंने एक साथ मिलकर कितने मैचों में कितने रन बनाए हैं।
बेहतरीन चार टीमों के इन Cricketers ने साथ मिलकर बनाए हैं रन
4. जो रूट और जोस बटलर (इंग्लैंड)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/rootbuttler-cropped_b55ycjto6uaz1s8u606u2drnl.jpg)
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट ने हाल में ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके इस अभियान में टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बल्ले से बल्ला मिलाकर साथ निभाया है। दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में टीम का नेतृत्व करते हैं और कुल 214 Cricket मैच एक साथ खेल चुके हैं।
जहां रूट अधिकतर समय विकेट के आगे से प्रदर्शन करते हैं, वहीं बटलर विकेट के आगे और पीछे दोनों ही जगह से टीम की जीत में भूमिका निभाते हैं। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 18077 रन बनाए हैं और 49 शतक भी लगाए हैं।
3. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/smith03062019.jpeg)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की जोड़ी भी जब मैदान पर होती है तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत ही हालत हो जाती है। क्योंकि मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचता है जहां ये गेंद ना भेजते हों। वार्नर और स्मिथ के प्रदर्शन से टीम कंगारू सैंकड़ो मैच जीत चुकी है।
आपको बताना चाहेंगे कि तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 193 Cricket मैच ऐसे रहे, जिनमें इन दोनों ने एक साथ शिरकत की। साथ ही इन मैचों में दोनों ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 74 शतक लगाए हैं। इन शतकों की मदद से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने एक साथ 22844 रन अपनी जोड़ी के नाम किए हैं।
2. केन विलियमसन और रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/thequint_2021-06_68bf52d7-5d2c-4742-91ae-9500ebe11d0d_23061_ap06_23_2021_000224b.jpg)
न्यूजीलैंड Cricket टीम की बात करें तो हाल में ही इस टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया है। जिसके बाद से यह अति उत्साहित भी हैं। आपको बता दें कि कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन और मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने हमेशा ही उपयोगी पारियां खेली हैं।
यहां तक कि टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में इसका नजारा भी मिल चुका है। इन दोनों ही उम्दा खिलाड़ियों ने 239 मैचों में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 62 शतक लगाए हैं और कुल 24020 रन इनकी जोड़ी के नाम दर्ज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अकेले दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलवाई है।
1. विराट कोहली और रोहित शर्मा (भारत)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/958252-virat-kohli-and-rohit-sharma.jpg)
वर्तमान समय में Cricket की रन मशीन के रूप में पहचान बना चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली और सबसे विध्वंसक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जोड़ी का कोई सानी नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों के मिले-जुले रूप के बराबर भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है।
आपको बता दें कि रोहित और विराट ने एक साथ सबसे ज्यादा 291 Cricket मैचों में बल्लेबाजी की है। इन मैचों में दोनों के नाम कुल 80 शतक दर्ज हैं। साथ ही आपको बता दें कि कोहली और शर्मा जी ने इन मैचों में अपने बल्ले की ताकत का प्रदर्शन करते हुए अभी तक 27639 रन बनाए हैं। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला में दोनों का प्रदर्शन देखते हुए यं आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।
Tagged:
विराट कोहली रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ केन विलियमसन जो रूट जोस बटलर डेविड वार्नर रॉस टेलर क्रिकेट 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   