4 खिलाड़ी जिनका निराशाजनक गया IPL अब T20 WORLD CUP में करना चाहेंगे खुद को साबित
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. निकोलस पूरन

pooran ipl t20

वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन IPL टीम पंजाब किंग्स के लिए अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं। पिछले सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले पूरन ने इस सीजन में सिर्फ 12 ही मैच खेले हैं और इनमें 111.84 की इकॉनमी व सिर्फ 7.72 की औसत से ही रन बनाए हैं।

निकोलस ने IPL 2021 में 32 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 85 ही रन बनाए हैं और विकेट के पीछे से भी सिर्फ 3 ही शिकार किए हैं। साथ ही मात्र 3 चौके व 5 छक्के ही लगाए हैं। बता दें कि निकोलॉस को वेस्टइंडीज की T20 WORLD CUP खेलने वाली टीम में भी चुना गया है, ऐसे में उके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का बहुत ही ज्यादा दबाव होगा।

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse