india t20
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीसीसीआई ने 8 सितंबर को T20 विश्वकप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन कर लिया है। टीम में ज्यादातर बड़े नाम शामिल हैं। इस टीम में युवा राहुल चाहर को अनुभवी युजवेंद्र चहल पर वरीयता दी गई है। यही नहीं शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन भी टीम में नहीं चुने गए हैं। हालांकि मेंटर के रूप में एमएस धोनी का चयन किया गया, जो प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छी खबर है।

बता दें कि जब तक यह टूर्नामेंट नहीं शुरू हो जाता, तब तक भारत के लिए अपनी विश्व कप टीम में अंतिम बदलाव करने की संभावना भी बनी हुई है। क्योंकि टीमों को 10 अक्टूबर तक बदलाव करने की अनुमति है और इंडियन प्रीमियर लीग सितंबर और अक्टूबर के बीच होने वाली है। ऐसे में ऐसी संभावना है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल में अच्छे परिणाम के साथ टीम में वापसी कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे।

T20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में यह तीन बदलाव होने की सम्भावना है

1. शिखर धवन – ईशान किशन

dhawan kishan t20 india

ईशान किशन T20 वर्ल्ड कप 2021 टीम में सरप्राइज पिक के तौर पर आए हैं। कई लोगों ने सोचा कि टीम में पहले से ही दो विकेट कीपर (ऋषभ पंत और केएल राहुल) मौजूद हैं तो भारत एक और के लिए नहीं जा सकता है। हालांकि, जब टीम की घोषणा हुई तब पता चला कि ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम इंडिया के दो मुख्य विकेटकीपर होंगे। इसका मतलब है कि किशन को बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल किया गया है।

वैसे पिछले आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन का 2021 के पहले चरण में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। क्योंकि वह 14.60 की औसत से केवल 73 रन ही बना पाए हैं। वहीं शिखर धवन के मामले में चीजें विपरीत हैं क्योंकि उन्होंने एक बार फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 380 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अगर दोनों खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण तक अपना यही क्रम जारी रखते हैं तो ईशान किशन के स्थान पर शिखर धवन के चुने जाने की प्रबल संभावना है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse