Eoin Morgan England Captain
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अभी कुछ ही दिनों का समय बाकी है और ऐसे में तमाम देशों की क्रिकेट टीमें पूरी तैयारी में जुटी हुई है. कई टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर इस बड़े टूर्नामेंट में एक दम फिट और बेहतर अभ्यास के साथ उतारना चाहती है. भारत, पाकिस्तान जैसे देश एशिया कप में इस टी20 फॉर्मेट का अभ्यास कर रहे है वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी अपनी-अपनी टी20 सीरीज से अपने खिलाड़ियों को आजमा रहे है.

ऐसे में किसी भी टीम के लिए अपने बड़े नामों में से किसी को खो देना एक बड़ा झटका साबित होता है. बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले संन्यास के झटकों से प्रभावित हो रही है. तो आइये आपको बताते है टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले किन तीन खिलाड़ियों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाकर अपनी ही टीम को मझधार में छोड़ दिया है।

1. किरोन पोलार्ड

T20 World Cup 2022

वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ किरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम है. दुनियाभर की क्रिकेट लीग में वो सबसे सफल आलराउंडर की लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. इसके साथ ही वो एक अच्छे कप्तान भी है जिसके चलते उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में उन्होंने वेस्टइंडीज़ की टीम की कमान भी संभाली थी.

ऐसे में आईपीएल 2022 के बीच में उनके अचानक संन्यास लेने की खबर से वेस्टइंडीज़ की टीम को बड़ा झटका लगा था. पोलार्ड के टी20 करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक वेस्टइंडीज़ के लिए 101 टी20 मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकों सहित 1569 रन बनाने के अलावा 42 विकेट भी अपने नाम किये है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse