rishabh and rohit players
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय टीम को 18 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। जिसके लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों (Players) को पहले अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय खिलाड़ियों को अब खुद को साबित करना होगा। ऐसे में टीम इंडिया के कुछ धुरंधर खिलाड़ी हैं जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

ये तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) बदल सकते हैं मैच

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Test Championship

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने खुद को टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मैचों में खुद को साबित किया है। यही नहीं उन्होंने अपनी जगह भी पक्की कर ली है। टीम का भरोसा दिन-प्रतिदिन उन पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरान अंत तक टिके रहकर मैच के साथ ही सीरीज जिताने वाले ऋषभ पंत ने इंग्लैंड एक खिलाफ भी विकेट के पीछे और विकेट के आगे से भी उम्दा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अहमदाबाद की मुश्किल पिच पर पंत के जुझारू और ताबड़तोड़ शतक के दम पर टीम इंडिया ने लीड लेकर पारी और 25 रन से मैच जीत लिया था। बल्ले से ही नहीं दस्ताने पहनने के बाद भी वो बिलकुल अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। जी ऋषभ के नाम एक टेस्ट में मैच में सबसे ज्यादा कैच (11) लेने का रिकॉर्ड भी है। ऐसे में यह खिलाड़ी (Player) मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकता है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse