T20 वर्ल्डकप में इन 3 खिलाड़ियों की कमी से टूट गई वेस्टइंडीज, अगर होते तो बदल सकते थे पूरी कहानी
Published - 21 Oct 2022, 06:15 PM

Table of Contents
टी20 विश्व कप के क्वालीफाई ग्रुप ए का मुकाबला आज यानि 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंड़ीज टीम (West Indies) को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 2 बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंड़ीज को इससे पहले स्कॉटलैंड के हाथो करारी हार झेलनी पड़ी थी।
क्वालीफायर चरण में आयरलैंड से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टीम का विश्व कप मे आज सफर खत्म हो गया है। इस दौरान वेस्टइंड़ीज टीम (West Indies CricketTean) को पूरे टूर्नामेंट में अपने 3 खिलाड़ियो की कमी खूब खली। यदि ये तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में होते तो इस टीम का सफर इतनी जल्दी खत्म नहीं होता। आईए जानते है उन तीन खिलाडियो के बारे में-
1. आंद्रे रसल
भारतीय घरेलू लीग आईपीएल से लेकर विश्व भर की फ्रेंचाईजी लीग में अपने बल्ले और गेंद के दम पर जलवे बिखेरने वाले इस खिलाड़ी को वेस्टइंड़ीज (West Indies Cricket Team) बोर्ड के द्वारा विश्व कप के दल में जगह न मिलने से सभी को चौका दिया था। सभी कैरिबियाई फैंस को उनके 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलने की उम्मीदे थी। लेकिन वेस्टइंड़ीज बोर्ड और आंद्रे रसल (Andre Russel) के बीच पिछले कुछ समय से अनबन की खबर चल रही है। यहीं कारण रहा कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं अब टीम के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी की कमी टीम को टूर्नामेंट के दौरान खूब खली।
शिमरोन हेटमायर
इस खिलाड़ी की काबिलियत पर किसी को भी कोई शक नही है। हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने पिछले कुछ सालो में अपने बल्ले से शानदार पारिया खेली है और टीम को मैच भी जीताए है। लेकिन इस खिलाड़ी के साथ जो हुआ शायद ही ऐसा किसी अन्य क्रिकेटर के साथ हुआ होगा।
विश्व कप के लिए जब पूर टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही थी तो शिमरोन हैटमायर फ्लाइट पकडने में देरी से वहां पहुंचे जिस वजह से उन्हें 15 सदस्यीय दल में होने के बावजूद भी दल वेस्टइंड़ीज (West Indies) बौर्ड दवारा उन्हें बाहर कर दिया गया। लेकिन कप्तान पूरन को मुकाबले के दैरान उनकी कमी साफ-साफ खल रही थी। बता दे कि हेटमायर एक ऐसे बल्लेबाज है जो अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से मैच का रूख पलटने में सक्षम माने जाते है।
3. सुनील नरेन
सुनील नरेन (Sunil Narine) को खराब एक्शन की वजह से टीम (West Indies) से बाहर किया गया था। जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक खेलने का मौका भी नहीं दिया गया। गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने के बाद नरेन की एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। लेकिन उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए गए। फ्रेंचाईजी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की है।
इस दौरान उनका औसत भी अच्छा रहा है। बता दे कि सुनील नरेन गेंद के साथ-साथ बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे है। सभी फैंस को हर बार की तरह इस बार भी उन्हें विश्व कप की टीम (West Indies) में चुना जाएगा इसकी सबको उम्मीदे थी। लेकिन हुआ इसका उलटा ही।
Tagged:
Sunil Narine Andre Russel Shimron Hetmyer west indies cricket team West Indies Cricket