3 खिलाड़ी जिन्हें हरभजन सिंह की जगह पर टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किग्स

Published - 04 Sep 2020, 12:13 PM

खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल 2020 दिन प्रतिदिन और भी मुश्किल होता जा रहा है। पहले सीएसके के एक जत्थे का कोरोना पॉजिटिव आना। फिर सुरेश रैना का आईपीएल 2020 से नाम वापस लेना और अब दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।

जी हां, सुरेश रैना के बाद अब सीएसके को हरभजन सिंह के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है। भज्जी ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया है। खबरों की मानें, तो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ही देखते हुए अनुभवी खिलाड़ी ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया।

मौजूदा सीएसके टीम में इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, आर साईं किशोर, मिचेल सैंटनर, पीयूष चावला, केदार जाधव जैसे स्पिनर्स का विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सीएसके आईपीएल 2020 में हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है।

3 खिलाड़ी बन सकते हैं हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट

1- युसुफ पठान

हरभजन सिंह

आईपीएल 2020 में हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान को शामिल कर सकती है। दरअसल, युसुफ पठान ने 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम आईपीएल 2020 ऑक्शन में ड्राफ्ट किया था।

मगर किसी भी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए। मगर अब जबकि आईपीएल 2020 में सीएसके यदि भज्जी के रिप्लेमेंट में सीनियर खिलाड़ी की तलाश करे, तो युसुफ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

युसुफ पठान, आईपीएल में सीएसके के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, क्योंकि निचले क्रम पर तेजी से रन बनाने के साथ-साथ वह कप्तान धोनी को एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं।

आंकड़ों की बात करें, तो युसुफ पठान ने आईपीएल में अब तक 174 मैच खेले हैं जिसमें 142.97 की स्ट्राइक रेट व 29.12 के औसत से 2241 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 42 विकेट्स भी अपने नाम किए हैं।

2- अथर्व अंकोलेकर

हरभजन सिंह

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा खिलाड़ी अथर्व अंकोलेकर को शामिल कर सकती है। फ्रेंचाइजी के पास अऩुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है, इसलिए वह युवा खिलाड़ी को मौका देने के बारे में सोच सकती है।

अंडर-19 विश्व कप 2020 में अथर्व अंकोलेकर ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा एशिया कप में भी अंकोलेकर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

अब यदि सीएसके की टीम अर्थव को भज्जी के रिप्लेसमेंट में अपने साथ शामिल करती है, तो बाएं हाथ के स्पिनर के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी इकाई को भी गहराई मिल सकती है। क्योंकि अंकोलेकर निचले क्रम पर आकर बल्ले के साथ भी रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।

अंडर-19 विश्व कप के स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था, मगर किसी भी फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया। मगर अब ये खिलाड़ी सीएसके में भज्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो सकता है।

3- जलज सक्सेना

हरभजन सिंह

आईपीएल 2020 में हरभजन सिंह का रिप्लेसमेंट तलाश रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने ऑलराउंडर खिलाड़ी जलज सक्सेना का विकल्प भी मौजूद है। सक्सेना के आंकड़े उनकी काबिलियत बयां करती है और जलज सक्सेना, बीसीसीआई के नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

सीएसके की टीम अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना खासा पसंद करती है। अब यदि सीएसके को भज्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी खिलाड़ी की तलाश है तो 33 वर्षीय केरल का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए परफेक्ट हो सकता है।

आंकड़ों की बात करें, तो जलज सक्सेना को घरेलू स्तर पर 54 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 633 रन व 49 विकेट हासिल किए हैं। मगर बदकिस्मती के चलते उन्हें कभी टीम इंडिया में एंट्री का मौका नहीं मिल सका। सक्सेना आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा रह चुके हैं।

पिछले सीजन तक जलज आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, मगर निराशाजनक प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया। यदि सीएसके जलज सक्सेना को भज्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करती है, तो उनकी बल्लेबाजी को भी गहराई मिलगी।

Tagged:

हरभजन सिंह युसुफ पठान
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.