आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 टीमों के बजाए 10 टीमें शिरकत करने वाली है. जिसके लिए लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahamdabad) टीमों के नाम पर मुहर लग गयी है. बीते 25 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में हुई 2 नई टीमों की नीलामी में, लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाईज के लिए आरपीएसजी (RPSG) ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोएंका (Sajeev Goeanka) ने सबसे बड़ी बोली लगायी. तो वही अहमदाबाद फ्रेंचाईज सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के हिस्से में गयी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मेगा ऑक्शन होना है.
बीसीसीआई (BCCI) के नए नियम के मुताबिक़ पहले से मौजूद टीम अपने हिस्से में से 4 खिलाडियों को रेटिं कर सकती है. जिसमे 3 भारतीय खिलाड़ी और 1 विदेशी खिलाड़ी या 2 भारतीय खिलाड़ी और 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे. दोनों नई टीमों को भी ऑक्शन से पहले 4 खिलाडियों को चुनने का ऑप्शन दिया गया है. ऐसे में दोनों नई टीमें उन 4 खिलाडियों मे से 1 खिलाड़ी जरुर ऐसा अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे जो टीम की कप्तानी संभाल सके. तो आइये हम आपको उन 3 खिलाडियों के बारे में बताते हैं. जिसे लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाईज अपनी टीम की कप्तानी के ऑप्शन के रूप में देख रहे होंगे.
ये हैं वो 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं IPL 2022 में Lucknow की कप्तानी
1. लोकेश राहुल
लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज है. टी-20 क्रिकेट में तो राहुल का एक अलग ही जलवा होता है. राहुल अभी टी-20 क्रिकेट के सबसे ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 14 वे सीजन में राहुल (Lokesh Rahul) के बल्ले से 13 मुकाबलों में 62.60 की शानदार औसत से कुल 626 रन निकले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो तीसरे स्थान पर रहे.
अगर कप्तानी की बात करे तो राहुल (Lokesh Rahul) आईपीएल में पिछले 2 सीजन से पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आये हैं. हालाँकि कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. लेकिन जिस तरह से वो बल्लेबाजी मे टीम को लीड करते हैं और कप्तानी के अनुभव को देखा जाए तो लखनऊ(Lucknow) की टीम की कप्तानी के लिए राहुल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.