इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी सेवा प्रदान करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) यूएई में होने वाले सीजन के दूसरे चरण के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बता दें कि इस चरण का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। सैम करन भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरिज का भी हिस्सा थे।
बता दें कि यह इंग्लिश आलराउंडर खिलाड़ी 15 सितंबर को ही यूएई पहुंचा है। ऐसे में क्वारनटीन नियमों की वजह से वो 6 दिन तक ना ओ अभ्यास ही कर सकेंगे और पहला मैच खेलना तो दूर की बात है। इसी बीच मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले सबसे पहले मैच का तो वो हिस्सा बन ही नहीं पाएंगे। आज हम बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी पहले मैच में उनकी जगह ले सकते हैं।
ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं Sam Curran की जगह
1. मिशेल सेंटनर
मिशेल सेंटनर बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं जो न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। सेंटनर को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 50 लाख में खरीदा गया था। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुछ खास नहीं किया है। सेंटनर ने 126 गेंदों में 24.50 की औसत 7.00 की इकॉनमी और 21.00 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 6 विकेट ही लिए हैं।
इंग्लिश ऑलराउंडर Sam Curran की गैरमौजूदगी में मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए एक बढ़िया विकल्प होंगे। उनकी धीमी बाएं हाथ की गेंद संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों पर काफी कारगर साबित हो सकती है। वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में वो धोनी की टीम के लिए बहुत ज्यादा किफायती सिद्ध हो सकती है।