3 जोड़ियां जो भारत को टी20 विश्व कप 2021 जीतने में कर सकते हैं मदद

Published - 10 Sep 2021, 08:00 PM

indian team

आगामी टी20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के लिए भारत (India) ने कमर कस ली है। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। टीम में हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी अपने दम पर ही मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। वैसे तो सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके नाम का डंका पूरी दुनिया में बोलता है। आज हम टीम में मौजूद उन खिलाड़ियों की जोड़ी ए बात करेंगे जिनके होने से भारतीय टीम टी20 विश्वकप जीतने का दावा ठोंक सकती है।

ये तीन Indian जोड़ियां विश्वकप जीतने में कर सकती हैं मदद

1. रोहित शर्मा-विराट कोहली

rohit kohli

सिर्फ India ही नहीं विश्व क्रिकेट के दो सबसे चहेते और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से पहले और तीसरे नंबर पर विद्यमान ये दोनों बल्लेबाज दुनिया की किसी भी पिच पर और गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

अभी तक 291 मैचों में लगभग 28 हजार रन बना चुकी यह जोड़ी अभी तक एक साथ 80 शतक लगा चुकी है। ऐसे में विश्वकप जीतने के लिए टीम को इस जोड़ी पर सबसे ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा। क्योंकि इन दोनों से बेहतर बल्लेबाज दुनिया में और कोई नहीं हैं।

2. रविन्द्र जडेजा-हार्दिक पांड्या

jadeja and pandya

टी20 विश्वकप के लिए जो Indian टीम चुनी गई है, उसमें आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या, दोनों को ही जगह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 50 और 49 मैच खेले हैं, जिनमें जडेजा ने 217 रन व 39 विकेट तथा हार्दिक ने 484 रन व 42 विकेट हासिल किए हैं।

साथ ही आपको यह भी बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले भी टी20 विश्व कप खेला हुआ है। अंतिम ओवरों में बड़े-बड़े शॉट लगाने की इनकी क्षमता इन्हें औरों से अलग बनाती है। जब भी मैच में तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

3. जसप्रीत बुमराह-भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar-Kumar-Jasprit-Bumrah

Indian क्रिकेट टीम के सितारे जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी पर निर्भर करेगा कि भारत टी20 विश्व कप जीत सकता है या नहीं। इन दोनों गेंदबाजों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में क्रमशः 59 और 50 विकेट्स हासिल किए हैं। बुमराह और भुवनेश्वर, दोनों ही गेंदबाजों की तूती पूरी दुनिया में बोलती है। एक स्विंग का बादशाह है तो वहीं दूसरा स्पीड का गुरु।

बुमराह ने हाल में इंग्लैंड की तेज पिच पर भी बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा भी पेश किया है। वैसे आईपीएल का पिछला सत्र यूएई में खेला गया था और इस बार के आधे मैच भी यूएई में खेले जाएंगे। बता दें कि पिछले आईपीएल में सत्र में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे।

Tagged:

टी20 विश्वकप 2021 विराट कोहली हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम रविन्द्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.