कुलदीप को विदेशी पिचों पर पहली पसंद कहने के बाद कोहली मुकरे
आज के समय में भारतीय टीम के एक इकलौते चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास बेहतरीन आधुनिक कला है जो विदेशी पिचों पर अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को पवेलियन लौटाने का हथियार मानी जाती है।
यह बात अपनी कला के दमपर कुलदीप यादव ने साबित करके भी दिखाई थी, और इस बात की वकालत उनके आंकड़े भी करते हैं, कुलदीप यादव अब तक विदेशी पिचों पर 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 70 ओवर गेंदबाजी करने के बाद 23.90 की शानदार औसत के दम पर 10 विकेट चटकाएं हैं। कुलदीप के इन आंकड़ो ने भारतीय कप्तान विराज कोहली को इतना प्रभावित किया था कि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप के लिए कहा था की वो भारतीय टीम के विदेशी पिचों पर नंबर वन ऑपशन स्पिंन गेंदबाज होंगे।
हालांकि कप्तान विराट कोहली की इस बात का 2018 के बाद कोई मोल नहीं रहा, क्योंकि कुलदीप यादव 2018 से ही भारतीय टीम के साथ किसी भी विदेशी दौरे पर नहीं खेले हैं।