बांग्लादेश और विंडीज के बीच खेले गए मैच में गिरफ्तार हुए भारत के 3 नागरिक, लगे ये संगीन आरोप

Published - 08 Feb 2021, 08:01 AM

खिलाड़ी

विंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 फरवरी से शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है कि, लेकिन भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल वेस्ट इंडीज बांग्ला के दौरे पर खेलने पहुंची हुई है. चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम की जबरदस्त जीत हुई है. पहला टेस्ट जीतने के लिए 395 रन चाहिए थे, जिसे 8 विकेट गंवाकर बांलादेश ने बनाए थे.

भारत के 3 लोग स्टेडियम से गिरफ्तार

भारत

395 रन के मिले टारगेट का पीछा करने उतरी मैच के आखिरी (5वें) दिन काइल मेयर्स की शानदार पारी की बदौलत विंडीज ने ये मैच जीत लिया था. लेकिन हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कुछ लोगों को स्टेडियम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

जी हां आपको जानकार हैरानी होगी कि, बांदलादेश और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए मैच में कुछ लोगों को स्टेडियम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इसके पीछे की बड़ी वजह बताई जा रही है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, अभी ये कह पाना मुश्किल है.

जुआ खेलने के आरोप में भारत के इन 3 लोगों की हुई गिरफ्तारी

भारत-गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि, भारत की तरफ से गिरफ्तार हुए 3 लोगों पर स्टेडियम में मैच के दौरान ही जुआ खेलने का आरोप लगा है. मीडिया खबरों की माने तो भारत के 3 नागरिकों को स्टेडियम से जुआ खेलने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है.

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से आ रही अपडेट की माने तो, यह पूरी घटना 6 दिसंबर की है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी अब मीडिया को लगी है. गिरफ्तार हुए तीन लोगों की पहचान बड़े स्तर के जुआरी के रूप में हुई हैं. इसलिए इन तीनों को ही स्टेडियम के मुख्य द्वार से दोपहर 2.30 बजे गिरफ्तार किया गया है

भारत के नागरिकों के फोन से मिले गैम्बलिंग के सबूत

भारत

बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की ओर से इन सभी के बारे में छानबीन की गई. इनकी पहचान सुनील कुमार, चेतन शर्मा और सन्नी मघु के रूप में हुई है. हैरानी की बात तो यह है कि, इन लोगों के फोन से भी गैम्बलिंग के वीडियो सबूत के तौर पर मिले हैं. लेकिन इन सभी पर पुलिस किस तरह की कार्रवाई करेगी अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है.

फिलहाल बात करें पहले टेस्ट मुकाबले की तो इस मैच में बांग्लादेश का पलड़ भारी लग रहा था. लेकिन दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे विंडीज के शानदार खिलाड़ी काइल मेयर्स ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक (210) जड़ दिया, और टीम को शानदार जीत दिलाई.

Tagged:

भारत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.