टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर BCCI से बगावत पर उतरे थे यह 3 खिलाड़ी, अब एक कर रहा है भारत की कप्तानी
Published - 11 Dec 2022, 10:17 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:08 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय युवा सितारों से भरी हुई है। एकदिवसीय विश्व कप से पहले टीम इंडिया में सभी युवाओं खिलाड़ियों (Cricketer) को मौका दिया जा रहा है। इसका अंदाजा आप बांग्लादेश के खिलाफ और न्यूजलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से लगा सकते है। यहीं नहीं इससे पहले आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम में में युवा सितारो की भरमार थी।
हालांकि, इसी बीच सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। बीसीसीआई विश्व कप से पहले सभी युवा खिलाड़ियों को टीम में सुनिश्चित करना चहती है। इसी बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जिन्हें भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने पर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।
ऐसे ही तीन खिलाड़ी की लिस्ट आज हम आप लोगो के सामने लेकर आए है, जिन्हें अच्छा पर्दशन के बावजूद भी खिलाया नहीं गया। उन्हीं खिलाड़ियों के रिएक्शन आज हम आप लोगो के सामने लेकर आए है, आईए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं।
रोहित शर्मा
2007 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले रोहित शर्मा अपनी करियर के बहुत बुरे दिन से गुजर चुके है। इसी साल उन्होंने एकदिवसीय मुकाबलो के लिए भी अपना पदार्पण किया था। उस समय रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं किया करते थे। बल्कि मध्यक्रम के बल्लेबाज (Cricketer) के रूप में टीम में खेला करते थे। 2011 एकदिवसीय विश्व कप में रोहित शर्मा को टीम इंडिया के स्कॉएड में जगह नहीं मिली थी।
जिसके बाद उनका दर्द सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आया था। दरअसल, उस समय रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे और टीम में पहले से ही युवराज, रैना और धोनी जैसे बल्लेबाज विश्व कप की टीम में अपनी जगह पक्की कर चुक थे। उस समय रोहित ने कहा था कि, "वास्तव में WC टीम का हिस्सा नहीं होने से में निराश हूं। मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है। लेकिन, ईमानदारी से यह एक बड़ा झटका था। कोई भी विचार!"
Really really disappointed of not being the part of the WC squad..I need to move on frm here..but honestly it was a big setback..any views!
— Rohit Sharma (@ImRo45) J<!---->a<!---->n<!---->u<!---->a<!---->r<!---->y<!----> <!---->3<!---->1<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->1<!---->1
राहुल तेवतिया
आईपीएल में पिछले साल गुजरात टाइटंस से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले उन्होंने राज्सथान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल के एक ओवर में 30 रन जड़कर एक इतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने पिछले साल भी गुजरात टीम के लिए आखिरी के ओवरो में शानदार बल्लेबाजी (Cricketer) की थी।
जिसके दम पर टीम को खिताबी जीत मिली थी। वही उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का अवसर नहीं मिल रहा है। उनका सेलेक्शन आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नही किया गया था। जिसके बाद उन्होंन ट्विटर पर एक ट्विट किया था। उन्होंने लिखा, "उम्मीदें रखना दुख देता है।"
Expectations hurts 😒😒
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) J<!---->u<!---->n<!---->e<!----> <!---->1<!---->5<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->2<!---->2
पृथ्वी शॉ
अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने धामाकेदार शुरूआत की थी। उन्होंने इस सीरीज में शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद, उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कम मैच खेले है। शॉ (Cricketer) लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने बल्ले से सभी खेल प्रमियो का दिल जीत रहे है।
उनका प्रदर्शन घरेलू लीग आईपीएल में जबरदस्त साबित हो रहा है। लेकिन, इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा रहा हैं। जिसके बाद उनका गुस्सा बीसीसीआई पर जमकर टूट पड़ा था। उन्होंने लिखा, "उनकी बातों पर भरोसा मत करो, उनके कामों पर भरोसा करो, क्योंकि उनके काम साबित करेंगे कि शब्द अर्थहीन क्यों हैं।"
Prithvi Shaw's Instagram Story -
— Cricket🏏 Lover // ICT Fan Account (@CricCrazyV) O<!---->c<!---->t<!---->o<!---->b<!---->e<!---->r<!----> <!---->2<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->2<!---->2
Your time will come mate 🥺🤞 p<!---->i<!---->c<!---->.<!---->t<!---->w<!---->i<!---->t<!---->t<!---->e<!---->r<!---->.<!---->c<!---->o<!---->m<!---->/<!---->Y<!---->M<!---->l<!---->3<!---->C<!---->9<!---->J<!---->E<!---->E<!---->t