133788 tzwlkpnzlb 1577720719
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट के रोमांच को Commentators अपनी कमेंट्री से बढ़ाते हैं। क्या कभी आपने बिना कमेंटेटर्स के क्रिकेट मैच की कल्पना की है, वाकई ये काफी मुश्किल होगा। कमेंटेटर्स द्वारा लगातार की जा रही टिप्पणी के साथ क्रिकेट का रोमांच ही दोगुना हो जाता है।

लेकिन कई बार आपने कमेंटेटर्स द्वारा कुछ विवादित टिप्पणियां सुनी होंगी। हां, कई बार तो वह फ्लो-फ्लो में कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, तो कुछ कमेंटेटर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें विवादित टिप्पणियों के लिए जाना जाता है।

तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 Commentators के बारे में बताते हैं, जो विवादित बयान देने से जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं और वह कई बार ऐसा कर भी चुके हैं।

3 Commentators जो विवादित टिप्पणी करने से नहीं कतराते

1 – संजय मांजरेकर

sanjay manjrekar

इस बात में कोई शक नहीं है कि जब जब दुनिया के विवादित Commentators का जिक्र होता है, तब तब भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर अता है।  संजय मांजरेकर पिछले एक लंबे समय से क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।  मगर कई दफा वो ऐसे कमेंट कर देते है, जो चर्चा का एक बड़ा विषय बन जाता है।

साल 2019 के एकदिवसीय विश्व कप के दौरान उन्होंने रविंद्र जडेजा को लेकर कहा था कि ‘वह टुकड़ों में प्रदर्शन’ करने वाले खिलाड़ी है और उनके इस कमेंट के बाद काफी विवाद देखने को मिला था। स्वयं जडेजा ने भी इस पर काफी नाराजगी भी प्रकट की थी।

मांजरेकर अपने विवादित बयानों के चलते बीसीसीआई द्वारा बैन भी झेल चुके हैं। भले ही हाल फिलहाल के समय में संजय मांजरेकर कमेंट्री बॉक्स में नजर ना आ रहे हो, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो आने वाले समय में भी अपने बयानों के साथ शायद ही कोई समझौता करेंगे।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse