Cricket की दुनिया ने रोज ही नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब बुधवार को एडिलेड में खेले जा रहे मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रैविस हेड ने क्वीन्सलैंड की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। लिस्ट ए श्रेणी में उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर लिया। उन्होंने अब अपना नाम इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
क्वीन्सलैंड के खिलाफ ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी करके इस लिस्ट ए मैच में 230 रनों की पारी खेलने के साथ ही अब वह विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गये। हेड इस पारी के साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगा लिया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम पहले से ही शामिल है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है। इसी सिलसिले में आज हम आपको उन सभी बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में दो या उससे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।
इन 3 Cricketers के नाम है सबसे ज्यादा दोहरे शतक
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वनडे Cricket में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज है। भारतीय सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान रोहित ने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने एम चिन्नास्वामी की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर 158 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली थी।
इस Cricketer ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे। 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ अपने पसंदीदा स्टेडियम ईडन गार्डन में खेले गए मैच में 264 रन बनाकर इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोर का सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था। इतना ही नहीं उन्होंने 13 दिसम्बर 2017 को फिर से श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी खेल दी थी।