लिस्ट ए क्रिकेट में इन 3 बल्लेबाजों ने लगाए हैं दो या दो से ज्यादा दोहरे शतक

Published - 18 Oct 2021, 07:27 PM

4 सूरमा कप्तानों की कप्तानी में किसका रहा दबदबा, विराट के अंडर ये खिलाड़ी मचा रहा ICC टूर्नामेंट्स म...

Cricket की दुनिया ने रोज ही नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब बुधवार को एडिलेड में खेले जा रहे मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रैविस हेड ने क्वीन्सलैंड की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। लिस्ट ए श्रेणी में उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर लिया। उन्होंने अब अपना नाम इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

क्वीन्सलैंड के खिलाफ ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी करके इस लिस्ट ए मैच में 230 रनों की पारी खेलने के साथ ही अब वह विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गये। हेड इस पारी के साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगा लिया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम पहले से ही शामिल है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ा है। इसी सिलसिले में आज हम आपको उन सभी बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में दो या उससे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।

इन 3 Cricketers के नाम है सबसे ज्यादा दोहरे शतक

1. रोहित शर्मा

rohit sharma india cricket

रोहित शर्मा वनडे Cricket में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज है। भारतीय सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान रोहित ने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने एम चिन्नास्वामी की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर 158 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली थी।

इस Cricketer ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे। 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ अपने पसंदीदा स्टेडियम ईडन गार्डन में खेले गए मैच में 264 रन बनाकर इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोर का सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था। इतना ही नहीं उन्होंने 13 दिसम्बर 2017 को फिर से श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी खेल दी थी।

2. एलिस्टेयर ब्राउन

लिस्ट ए Cricket में इंग्लिश बल्लेबाज अली ब्राउन ने भी दो बार दोहरा शतक बनाया है। उन्होंने पहले हैम्पशायर के खिलाफ 1997 में 203 रनों की पारी खेली थी। फिर 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेल दी। बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी अली ब्राउन के नाम ही दर्ज है। 1974 में ग्रीम पोलक के द्वारा बनाये गए 222 रनों के रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ा था।

फिलहाल दो दोहरे शतक बनाने के बाद भी अली ब्राउन के लिस्ट ए और वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा। अली ब्राउन ने इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मैच खेले और इसमें उनके बल्ले से 22 की औसत से 354 रन निकले और इसमें एक शतक के साथ ही एक अर्धशतक भी दर्ज हैं। साल 2011 में अली ब्राउन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

3. ट्रैविस हेड

क्वीन्सलैंड के खिलाफ खेली गई इस पारी से पहले ट्रैविस हेड ने साल 2015 के मार्श कप में भी 202 रनों की पारी खेली थी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। बुधवार को खेली गई 230 रनों की पारी में ट्रैविस हेड ने 127 गेंदों का सामना किया और लिस्ट ए Cricket में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

हेड की इस पारी में 28 चौके और 8 छक्के शामिल थे जिसकी मदद से टीम ने 48 ओवर में 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। फिलहाल बारिश होने की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और रद्द करना पड़ा। यह रिकॉर्ड बना कर ट्रैविस हेड ने बड़ा निजी स्कोर बनाने की लिस्ट में अपना नाम दूसरे पायदान पर दर्ज़ करा लिया है।

Tagged:

cricket Travis Head Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.