बड़ी खबर: 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी पर फिक्सिंग का शक, मामले की जाँच में जुटी पुलिस
Published - 06 Apr 2018, 07:39 AM

टीम इंडिया ने 2011 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दूसरी बार वर्ल्डकप जीतकर दुनिया भर में अपने नाम का परचम लहराया था. इस जीत में शामिल सभी खिलाडियों को फैंस आजतक पलकों पर बिठाये हुए हैं. लेकिन अब जो ख़राब आ रही है ये किसी भी लिहाज से क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी नहीं हो सकती. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वर्ल्डकप फ़ाइनल में एक भारतीय खिलाड़ी ने मैच फ़िक्स किया था हालांकि यह मैच भारत फिर भी जीत गया.
यह खबर आने के बाद इस विषय पर जांच शुरू हो गयी है लेकिन अभी तक स्पष्ट रूप से नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर आरोप है कि उसका मैच फिक्सिंग सिंडिकेट से लिंक है. बता दें कि इस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट ने पिछले साल जुलाई में राजस्थान के जयपुर में एक डोमेस्टिक T20 टूर्नामेंट भी आयोजित करवाया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले यह राजपूताना प्रीमियर लीग (आरपीएल) BCCI के एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट के रडार पर आई थी. अब इस मामले में राजस्थान पुलिस की सीआईडी टीम जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आरपीएल में क्लब क्रिकेटरों ने भाग लिया था और इसका सीधा प्रसारण Neo Sports पर किया गया था.
कई लीग पर उठे सवाल
बीसीसीआई और पुलिस के जांच के घेरे में आरपीएल जैसे कई डोमेस्टिक टी-20 लीग आए हैं. जांच करने वाली टीम के अनुसार यह लीग रिएलिटी शो की तर्ज पर टूर्नामेंट करवा रहे हैं. साथ ही अंपायर, प्लेयर और ऑर्गनाइजर बुकीज के साथ मिलकर इन लीग में मैच फिक्सिंग को अंजाम दे रहे हैं.
इन लीगों में मैच फिक्सिंग को सही तरह से अंजाम देने के लिए स्पॉटर और हैंडलर भी मौजूद रह रहे हैं. स्पॉटर बुकीज से मिली जानकारी को अंपायर के साथ वॉकी टॉकी की मदद से साझा करता है और फिर अंपायर उसे प्लेयर के साथ.
फाइनल फिक्स होने का लगा था आरोप
आपको बता दें कि श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के फिक्स होने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ वर्ल्ड कप फाइनल मैच फिक्स था और इस मामले की जांच की मांग की थी. हालांकि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों और खिलाड़ियों ने उनके आरोप को बस श्रीलंका की हार की निराशा बताया था. साथ ही कई लोगों ने बिना सबूत इस तरह के आरोप लगाने पर उनकी आलोचना भी की थी.
Tagged:
टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी मैच फिक्सिंग