2. 2010 में पदार्पण करने वाले दिग्गज
सिर्फ दो ही साल बाद कुछ और दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय Cricket में पदार्पण किया था। इन खिलाड़ियों में सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के बेहतरीन कप्तान व बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों के नाम क्रमशः 11 हजार रन के साथ 39 शतक और 15 हजार रन के साथ ही 37 शतक दर्ज हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी 2010 में पदार्पण किया था, उन्होंने 501 विकेट लिए हैं। साथ ही बल्ले से प्रदर्शन करते हुए 2 हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के एडम मिलने ने भी अपना Cricket करियर शुरू किया, जिन्होंने तेज गेंदबाजी के दम पर 69 विकेट झटके हैं। इन्हीं खिलाड़ियों का साथ देने के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम शामिल है। धवन ने 2010 में पदार्पण करने के बाद से 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और 24 शतक लगाए हैं।