cricket virat
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

Cricket की दुनिया में हमेशा से ही बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों का नाम ज्यादा प्रसिद्ध हो जाता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए हर एक मैच जीतने का माद्दा रखते हैं। वैसे तो हर साल बहुत से क्रिकेट पदार्पण करते हैं, लेकिन कुछ ही होते हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और टीम के नाम ऊचाईयों पर ले जाते हैं।

 वैसे बता दें कि भले ही वर्तमान में कितने भी प्रतिभाशाली Cricket आ गए हों, लेकिन राज तो पिछले दशक में आ चुके क्रिकेटर ही कर रहे हैं। वैसे हम बात कर रहे हैं 2008 और 2010 में आए हुए क्रिकेटरों के बारे में। आज हम उन्हीं क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे और आप बताइए कि कौन सा बैच है ज्यादा मजबूत।

2008 व 2010 में इन Cricketers ने किया है पदार्पण

1. 2008 में पदार्पण करने वाले दिग्गज

cricket

2008  का साल विश्व Cricket के सबसे शानदार सालों में रहा, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पदार्पण किया। आज क्रिकेट की दुनिया में इन्हीं क्रिकेटरों का जलवा बरकरार है। आपको बता दें कि वर्तमान किकेट में रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 23 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन व 70 शतक जड़ चुके हैं। इनके अलावा इस ही साल ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने भी अपना पहला मैच खेला था जिन्होंने अभी तक 5 हजार अंतरराष्ट्रीय रन व 13 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।

वैसे बता दें कि इस ही साल पाकिस्तान के वहाब रियाज ने भी पदार्पण किया था, इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कई बार पाक टीम को जीत दिलवाई है। अभी तक उन्होंने 154 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 237 विकेट चटकाए हैं। साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दें कि 2008 में ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर 603 विकेट झटक व 2 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। इन सभी का साथ देने के लिए इस ही साल आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी पदार्पण किया था। जिनके नाम बहुत ही तेजी से 7 हजार रन दर्ज हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse