IPL 2021
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया की सबसे रोमांचक और महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल रहा है. लंबे-लंबे छक्के और गेंद को सीमारेखा के पार भेजने के कारण बल्लेबाज हमेशा ही हावी रहते हैं. ऐसे में गेंदबाजों जे लिए ज्यादा कुछ रह नहीं जाता है. लेकिन, वो विश्वस्तरीय गेंदबाज ही नहीं है जो बल्लेबाज पर लगाम ना लगा सके. जी हां इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार ऐसा हुआ है कि गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच में पकड़ बना कर किसी टीम को सस्ते में समेत दिया हो. इसी प्रदर्शन को देखते हुए आज हम बात करेंगे ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने आईपीएल के एक से ज्यादा सीजन में 20 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.

इन चार IPL गेंदबाजों ने किया है यह कारनामा

4. सुनील नरेन (Sunil Narine, 3 बार)

Sunil Narine, 3 ब IPL

दो बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब जीत चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स के मुख्य गेंदबाज सुनील नरेन ने अपनी घूमती गेंदों से सालों से बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. 2012 में आईपीएल पदार्पण करने वाले सुनील ने पहले तो सिर्फ गेंद से ही कहर ढाया था.

लेकिन, जब से केकेआर ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी सौंपी है, तब से उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को भी पानी पिला दिया है. मतलब अब वो पूरे आलराउंडर बन चुके हैं. आपको बता दें कि बल्लेबाजी का उन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. जी हां सुनील नरेन ने अपने पदार्पण साल को मिलाकर कुल तीन (2012 में 24,  2013 में 22 और 2014 में 21) विकेट लिए हैं.

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse