क्रिकेट

क्रिकेट के मैदान से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। इस खबर से क्रिकेट के गलियारों में शोक का सन्नाटा पसर गया है। बांग्लादेश के 2 उभरते हुए क्रिकेटर्स की आसमानी बिजली के गिरने से मौत हो गई है। ये मामला बांग्लादेश का है, लेकिन इस खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बिजली गिरने के बाद दोनों युवा खिलाड़ियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिजली गिरने से गई 2 युवा खिलाड़ियों की जान

क्रिकेट

बारिश के मौसम में बिजली गिरना कोई नई बात नहीं है। हमेशा बारिश के दिनों में ऐसी खबरें को सुनने को मिल जाती हैं। मगर बांग्लादेश से आई एक खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया।

दरअसल, बारिश के कारण गाजीपुर स्‍टेडियम में चल रहे ट्रेनिंग को रोक दिया गया था। मगर बारिश के मौसम में अपने काल से अंजान युवा खिलाड़ी मोहम्‍मद नदीम और मिजानपुर फुटबॉल खेलने लग गए थे, तभी आसमानी बिजली उन पर गिर गई। जिसके बाद उनकी जान चली गई।

अचानक हुआ हादसा

क्रिकेट

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है कि कब, कैसे और कहां क्या हो जाए। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश के 2 होनहार युवा क्रिकेटर्स के साथ भी हुआ। बारिश के मौसम में कम उम्र बच्चों को मौका मिले, तो वह ग्राउंड से नहीं हटते। लेकिन जो बांग्लादेश के एक क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, उसके बाद शायद अब कोई भी बारिश होने या खराब मौसम में अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। इस दर्दनाक हादसे के गवाह मोहम्‍मद पलाश ने बताया कि

“सब कुछ अचानक हुआ, आसमानी बिजली गिरी और तीन लड़के मैदान पर गिर गए. बाकी के खिलाड़ी दौड़कर आए और उन्‍हें पास के अस्‍पताल में ले गए, जहां बाद में दो की मौत हो गई डॉक्‍टर्स ने भी इसकी पुष्टि की है कि 16 साल के इन क्रिकेटर्स की मौत बिजली गिरने से ही हुई है।”

स्‍थानीय क्रिकेट कोच के अनुसार वे दोनों शानदार खिलाड़ी थे और एक टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए ट्रायल के लिए तैयारी कर रहे थे।