IPL 2021- new zealand
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल (IPL) को हमेशा से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा वाला गेम माना जाता है. जहां बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज सभी हावी होने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसे में रिकॉर्ड बनना तो लाजमी ही है. हां कई बार ऐसा होता है कि रिकॉर्ड यादगार बन जाते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिसे कोई खिलाड़ी याद भी नहीं रखना चाहेगा.

अब बैंगलोर और चेन्नई के बीच का मैच ही ले लीजिए. जिसमे हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन कूट दिए गए थे. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आईपीएल में दो बार 10 गेंदों का भी ओवर फेंका जा चुका है. जी हां, आइए देखते हैं कौन हैं वो गेंदबाज.

इन दो गेंदबाजों ने फेंका था IPL में 10 गेंदों वाला ओवर

1. राहुल तेवतिया बनाम आरसीबी (2020)

rahul IPL

पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल (IPL) को यूएई में आयोजित करवाया गया था. यह वाक्या टूर्नामेंट के 33वें मैच में घटा. जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 177 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे बैंगलोर की पारी का नवां ओवर करवाने के लिए राजस्थान के राहुल तेवतिया हाथ में गेंद लेकर तैयार थे.

सामने थे देवदत्त पडिक्कल. राहुल के ओवर की पहली दो गेंदों पर देवदत्त को कोई रन नहीं मिला. लेकिन तीसरी गेंद नो हो गई. इस ओवर में राहुल तेवतिया ने एक नो बॉल और तीन वाइड गेंदों सहित कुल 10 गेंदे फेंकी थीं. वैसे वो भाग्यशाली रहे की ओवर में सिर्फ 10 ही रन आए.

tewatia

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse