1uaM3ihR

आज बुधवार, 20 दिसम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का सबसे पहला मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेहमान श्रीलंकाई क्रिक्केट टीम के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

कैसा रहा मैच 

29471

टॉस हारना और पहले बल्लेबाजी करना टीम इंडिया के लिये बहुत ही अच्छा रहा. टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 180 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल {61} और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद {39} ने शानदार पारियां खेली.

श्रीलंका की टीम के गेंदबाज टीम इंडिया के सामने पानी भरते हुए नजर आ रहे थे. श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 181 रनों का बड़ा लक्ष्य था.

आसान जीत 

29483

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 181 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 16 ओवर की खेल सकी और 87 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम इंडिया यह मैच 93 रनों से जीतने में सफल रही. टीम की जीत में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये.

मैच में एक बार फिर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला. धोनी ने नाबाद 39 रनों की पारी तो खेली ही, लेकिन उसके बाद अपनी कीपिंग से सभी का दिल जीत लोया. मैच में धोनी ने दो कैच और दो स्टंपिंग की.

29485

युजवेंद्र चहल की एक गेंद पर तो धोनी ने ऐसा कुछ कर दिया, कि सभी ख़ुशी से पागल से हो गये. दरअसल 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने असेला गुणारत्ने को बड़ी ही चुतराई के साथ स्टंप किया.

धोनी ने गेंद को बिना अच्छे से कलेक्ट किये ही, विकटों पर दे मारा और गुणारत्ने स्टंप आउट हो गये. आप भी देखे वह वीडियो:

https://twitter.com/ashusingh0218/status/943516461879869440?s=07

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *