भारतीय टीम ने फरवरी के महीने में इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में मात देकर जून में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बना ली है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम अब केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के साथ 18 जून से शुरू होने वाले इस मैच में भिड़ेगी. यह मैच साऊथेंपटन में खेला जाएगा. इस चैम्पियनशिप को खेलने में पूरे दो साल का समय लगा. ऐसे में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने इस चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इन 3 खिलाड़ियों ने World Test Championship में बनाया है 150+ का स्कोर
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खुद को साबित किया है. यही नहीं हाल के टेस्ट मैचों में उन्होंने यह भी दिखा दिया कि वो आखिर क्यों सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में 11 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से चार शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान रोहित ने 64.37 की औसत से कुल 1030 रन बनाए हैं. शर्मा जी ने जो चार शतक जड़े हैं उनमें से तीन 150 से ज्यादा रहे.
A. 212 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 19 अक्टूबर 2019
B. 176 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2 अक्टूबर 2019
C. 161 बनाम इंग्लैंड, 13 फरवरी 2021