रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड (Record) बनाते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने जीत हासिल कर ली है. दरअसल इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने पारी और 25 रन से मैच में धमाकेदार जीत हासिल की है. मेहमान टीम को 3-1 से करारी शिकस्त देते हुए टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल में भी विराट टीम ने जगह बना ली है.

आज के मैच में जीत हासिल करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है, ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन्हीं 15 बड़े रिकॉर्ड् के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के दिन खेल में बने हैं.

नजर डालते हैं आज के मुकाबले में बने 15 बड़े रिकॉर्ड पर

रिकॉर्ड

1. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का यह 29वें टेस्ट मैच में जीत है. लेकिन इंग्लैंड भारत के खिलाफ कुल 49 मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है.

2. विराट कोहली की मेजबानी में टीम इंडिया ने 36 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. जबकि कुल 60 टेस्ट मैच में वो कप्तानी कर चुके हैं.

3. कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने घरेलू सरजमीं पर ये 10वीं टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

रिकॉर्ड-इंग्लैंड

4. आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के साथ भारत की फाइनल में भिड़ंत होगी.

5. पहले मैच में मिली शिकस्त के बाद लगातार दो सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम, क्रिकेट इतिहास की पहली टीम के तौर पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है!

v ऑस्ट्रेलिया : पहला टेस्ट हार गया और फिर अगले 3 में से 2 मैच एक ड्रॉ से जीते

v इंग्लैंड : पहला टेस्ट हार गया और फिर अगले तीन में से 3 जीते

रिकॉर्ड

6. 1983: कपिल देव ने अपने पहले विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया.

2000: गांगुली ने भारत को अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुँचाया.

2007: धोनी ने भारत को अपने पहले टी-20 फाइनल में पहुंचाया.

2021: कोहली ने भारत को अपने पहले WTC फाइनल में पहुंचाया.

रिकॉर्ड-ेटेस्ट

7. ऋषभ पंत ने इस मैच में 101 रन की पारी खेलकर शानदार सेंचुरी लगाने के साथ अपने नाम एक और रिकॉर्ड हासिल किया है. घरेलू सरजमीं पर यह उनका पहला शतक और टेस्ट करियर का तीसरा शतक था.

8. आखिरी मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में नाबाद 96 रन बनाए. यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक था.

9. टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड.

67 मुरली
37 वार्न
36 हेडली
34 कुंबले
34 हेराथ
30 अश्विन *

रिकॉर्ड

10. टेस्ट सीरीज में आर अश्विन की ओर सबसे ज्यादा विकेट.

32: v इंग्लैंड (भारत में), 2020/21 *
31: v दक्षिण अफ्रीका (भारत में), 2015/16
29: v ऑस्ट्रेलिया (भारत में), 2012/13

11. सबसे ज्यादा इन कप्तानों ने टेस्ट सीरीज जीतने का बनाया रिकॉर्ड.

ग्रीम स्मिथ (53)
रिकी पोंटिंग (48)
स्टीव वॉ (41)
विराट कोहली (36)
क्लाइव लॉयड (36)

रिकॉर्ड-15

12. किसी भारतीय द्वारा अपनी पहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट.

28 * – अक्षर पटेल (3 मैच)
27 – दिलीप दोषी (6 मैच)
24 – शिवलाल यादव (6 मैच)
22 – आर अश्विन (3 मैच)
21 – एस वेंकटराघवन (4 मैच)

13. भारत 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज पर हासिल की जबरदस्त जीत .

2-1 (5) बनाम इंग्लैंड, 1972/73
2-1 (3) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2000/01
2-1 (3) बनाम श्रीलंका, 2015
2-1 (4) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016/17
2-1 (4) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020/21
3-1 (4) बनाम इंग्लैंड, 2020/21

रिकॉर्ड-इंग्लैंड

14. अक्षर पटेल ने तीसरे टेस्ट मैच में अपना चौथा फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

15. पहले तीन टेस्ट के बाद ज्यादातर विकेट (भारत के लिए ) लेने का रिकॉर्ड.

31 नरेंद्र हिरवानी
28 अक्षर पटेल *
22 आर अश्विन
19 एल शिवरामकृष्णन

16 शिवलाल यादव / उमेश यादव / मोहम्मद शमी