Cricket को सज्जन लोगों का खेल कहा जाता है। इसीलिए तो इस खेल के खिलाड़ियों को प्रशंसक सर-आंखों पर रखते हैं। सभी क्रिकेटर्स वैसे तो अपनी टीम के लिए जी-जान लगा देते हैं। लेकिन, कभी-कभी ऐसे वाक्ये हो जाते हैं जब यही क्रिकेटर्स अपनी एक गलती की वजह से उन्ही प्रशंसकों के सामने शर्मिंदा हो गए। उनकी इन हरकतों की वजह से ना सिर्फ वो क्रिकेटर बल्कि उनके देश को भी बदनामी सहनी पड़ी थी। आज हम ऐसे ही कुछ वाक्यों के बारे में बात करेंगे जब Cricket जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने खेल को बदनाम कर दिया।
12 मौके जब Cricketers ने अपनी ख्वाइश के लिए क्रिकेट को बदनाम कर दिया
1. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन भी रंगीन मिजाजी के लिए चर्चाओं में रह चुके हैं। आपको बता दें कि प्लेबॉय मैगजीन की मॉडल वेनेसा निम्मो उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। कुछ समय पश्चात इन दोनों का यह अफेयर एक एसएमएस के जरिए टूट गया था। जिसके बाद निम्मो ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उनका कहना था कि केविन पीटरसन सेक्स के भूखे थे और हर समय उनके दिमाग में यही सब चलता रहता था।