Salman Butt
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

Cricket को एक हमेशा से ‘जेंटलमैन’ गेम माना जाता है. जहां खिलाड़ी ना सिर्फ अपने खेल से बल्कि अपनी खेल भावना से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे. जो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने से खुद उसकी मदद करने में लग जाते थे.

वहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ खिलाड़ियों की वजह से इस जेंटलमैन गेम को बदनामी भी झेलनी पड़ी है. कई बार खिलाड़ियों द्वारा की गई मैच फिक्सिंग के चलते भी क्रिकेट शर्मसार होना पड़ा है. आज हम आपको ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिनका नाम फिक्सिंग से जुड़ने पर क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा.

इन 10 Cricketers का नाम जुड़ा फिक्सिंग से

1. हैंसी क्रोन्ये (Hansie Cronje)

hansie cronje646 cricket

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैंसी क्रोन्ये ने अपने करियर में 68 टेस्ट मैचों में 3714 और 188 वनडे मैचों में 5565 रन बनाए थे. क्रोन्ये ने अफ़्रीकी टीम की कमान भी सम्भाली थी. अपनी Captaincy में टीम को जीत की राह पर लाने वाले इस खिलाड़ी का नाम मैच फिक्सिंग के केस में फंस गया. जब उन पर लगा यह आरोप सही साबित हो गया तब अफ्रीकी Cricket Board ने उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया. 1 जून 2002 को एक प्लेन क्रैश में उनका देहावसान हो गया.

Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse