28275340 1991101684486013 1407285513 o 2

आज शनिवार, 24 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन के मैदान पर खेला जायेगा. जहाँ दोनों ही देश हर हाल में टी20 सीरीज जीतने के नेक इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.

अंतिम टी20I का आगाज मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान जेपी डुमिनी के टॉस जीतने के साथ और जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

करो या मरो की जंग 

ind vs sa 696x365 1

आज दोनों टीमों में से जो भी टीम मैच जीतने में सफल होगी, वह टी ट्वेंटी सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा कर लेगी. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि जोहान्सबर्ग में खेला गया पहला टी20 मैच टीम इंडिया 28 रन और सेंचुरियन टी ट्वेंटी मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी.

ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो के मैच से कम नहीं हैं. विराट एंड कंपनी की बात की जाए, तो दोनों मैचों में टीम के बल्लेबाजो ने काबिले तारीफ खेल दिखाया हैं. हाँ ! गेंदबाजी के मामले में टीम इंडिया काफी पीछे नजर आई हैं. टीम इंडिया को आज का मैच जीतकर अपने नाम करना हैं, तो कप्तान विराट कोहली का रंग में लौटना होगा.

1518837692 Kohli De Villiers AP 3

बात अगर मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम की करे, तो टीम के पास वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का यह शानदार मौका रहेगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अच्छी बात यह हैं, कि टीम के कप्तान जेपी डुमिनी फॉर्म में वापस लौट आये हैं और गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *