टीम इंडिया पूरी तरह से कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. सभी खिलाड़ियों के साथ लोग भी इस रोमंचक सीरीज को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. हालांकि, टेस्ट में नतीजे बहुत अच्छे नहीं हुए हैं, क्योंकि भारत ने इंग्लैंड में अपने पिछले दस मैचों में से सात मैच हार गया है।
इसलिए इस बार खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा भार है. ऐसे में सबकी नज़र बस टीम के कप्तान विराट पर टिकी हुई है. इस बार ये माना जा रहा है, कि विराट, सचिन का बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ सकते है.
सचिन को है टीम इंडिया से जीत की उम्मीद
कोहली ने इंग्लैंड के पिछले दौरे में अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश की है. कोहली, सचिन के बनाए गये रिकॉर्ड को तोड़ने से अब ज्यादा दूर नहीं है. सचिन भी टीम इंडिया की इस तैयारी पर बेहद खुश है और वो भी इस रोमंचक दौरे के लिए उत्सुक है.
सचिन ने हाल ही में लिए एक इंटरव्यू में कहा “भारत में अब अच्छे खिलाड़ी बाहर आ रहे है और दुनिया के किसी भी हिस्से में रन बनाते हैं।”
तेंदुलकर ने सोनी सिक्स को बताया, “आखिरी सीरीज़ सुखद नहीं थी, इसलिए मुझे यकीन है कि भारतीय खिलाड़ी इस बार जीत कर ही वापस आएँगे.
सचिन के साथ है विराट
सचिन को विराट से इस दौरे पर काफी उम्मीदे हैं. इन दिनों सचिन वनडे में दो नई गेंद इस्तेमाल करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम को लेकर खबरो में छाए हुए है.
कोहली ने आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,
“मैंने दो नई गेंदों के बारे में चल रही बहस के बारे में पढ़ा है। मैं इस बात से सहमत हूं कि यह गेंदबाजों के लिए काफी क्रूर है। इसके कारण गेंदबाजों की तरफ से आक्रामक क्रिकेट का हिस्सा कम रह गया है।”
कोहली के पास है सबसे मज़बूत गेंदबाजी यूनिट
इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे के लिए गई भारतीय क्रिकेट टीम की सचिन तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की है। सचिन ने कहा है कि “मौजूदा टेस्ट टीम के पास वो एक खास बात है जो उनके पूरे करियर में टीम में नहीं थी।”
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले सचिन का मानना है कि “कोहली की टीम आज तक की सबसे मजबूत बॉलिंग यूनिट को लेकर उतर रही है।”