दिल्ली टेस्ट के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, बॉल करते वक्त इस गेंदबाज को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुआ निधन
Published - 13 Oct 2025, 12:24 PM

Table of Contents
क्रिकेट (Cricket) का खेल जितना रोमांचक और जोश से भरा होता है, उतना ही कभी-कभी दर्दनाक भी साबित हो जाता है। मैदान पर जीत और जश्न के बीच कभी-कभी ऐसा पल भी आ जाता है, जो पूरी खेल भावना को हिला देता है।
जहां एक ओर दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था, वहीं उसी समय क्रिकेट (Cricket) जगत में एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को गमगीन कर दिया। कुछ पलों की खुशी अचानक गहरे सन्नाटे में बदल गई, और मैदान पर मौजूद हर आंख नम हो उठी।
आखिरी ओवर का रोमांच और फिर पसरा सन्नाटा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं वही दूसरी ओर मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक में यूपी वेटरन्स क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन की ओर से आयोजित मुकाबले में मुरादाबाद और संभल की टीमें आमने-सामने थीं। मैच अपने रोमांचक मोड़ पर था। संभल की टीम को आखिरी चार गेंदों पर 14 रन चाहिए थे। गेंदबाज अहमर खान के हाथ में गेंद थी। उन्होंने इस तनावभरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन दिए और मुरादाबाद को जीत दिला दी।
मैदान पर खिलाड़ियों और दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सब एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे, लेकिन उसी पल मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था। अहमर खान ने जैसे ही आखिरी गेंद डाली, अचानक उनकी सांसें तेज हो गईं। वह नीचे बैठ गए और फिर देखते ही देखते वहीं पिच पर गिर पड़े।
पिच पर सीपीआर देने की कोशिश, लेकिन सब व्यर्थ
मैदान पर अफरा-तफरी मच गई। खिलाड़ियों ने अहमर खान को उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तुरंत उन्हें वहीं सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) दी गई। कुछ सेकंड के लिए हलचल दिखी तो सबको उम्मीद हुई कि शायद वह ठीक हो जाएंगे। लेकिन हालत गंभीर होती जा रही थी।
उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अहमर खान को हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर के बाद पूरे मैदान और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
विधायक भी मौजूद थे, परिवार में मचा कोहराम
इस दर्दनाक घटना के वक्त मैदान पर स्थानीय समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की और खिलाड़ियों को शांत कराया। बाद में उन्होंने अस्पताल जाकर अहमर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
अहमर खान मुरादाबाद के एकता विहार इलाके के रहने वाले थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में उनकी पत्नी, दो छोटे बच्चे, एक भाई और एक बहन हैं। परिवार के सदस्यों को अब भी यकीन नहीं हो पा रहा कि अहमर अब इस दुनिया में नहीं रहे। पड़ोसी और दोस्तों का कहना है कि अहमर हमेशा मुस्कुराते रहते थे और क्रिकेट (Cricket) उनके जीवन का अहम हिस्सा था।
Cricket जगत में गम का माहौल
दिल्ली में चल रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के बीच यह खबर जैसे ही सामने आई, क्रिकेट (Cricket) जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई स्थानीय क्रिकेट एसोसिएशनों ने अहमर खान को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया।
क्रिकेट (Cricket) से जुड़े लोगों का कहना है कि यह घटना सभी खिलाड़ियों के लिए एक चेतावनी है कि मैदान पर फिटनेस और सेहत का ख्याल रखना कितना जरूरी है। कई बार अत्यधिक थकान और तनाव के चलते हृदय संबंधी समस्याएं सामने आ जाती हैं।
मैच की आखिरी बॉल विनिंग थी. अहमद खान ने दौड़कर बॉल डाली और पिच पर लेट गये. टीम जीत गयी और अहमद खान जिंदगी का मैच हार गये. मैच की आखिरी बॉल पर उन्हें हार्टअटैक आया था
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 13, 2025
यह घटना #मुरादाबाद के बिलारी शुगरमिल क्रिकेट मैदान की है pic.twitter.com/tnw3zb8im7
ये भी पढ़े : सिर्फ चिकन-मटन और मछली खाते हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, वेज खाना देख गुस्से से हो जाते लाल-पीले
Tagged:
indian cricket team IND vs WI cricket Death in Cricket