धर्मेन्द्र के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत, विराट-सचिन ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
Published - 25 Nov 2025, 10:49 AM | Updated - 25 Nov 2025, 10:57 AM
Table of Contents
Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। धर्मेन्द्र के निधन ने परिवारजन समेत पूरा बॉलीवुड दुखी है तो भारतीय क्रिकेट जगत में भी शोक की लगर दौड़ गई है।
सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने धर्मेन्द्र (Dharmendra) के निधन पर श्रद्धांजलि भरे पोस्ट को शेयर किए। धर्मेन्द्र बॉलीवुड में काफी वर्षों से सक्रिय थे और उनकी दमदार एक्टिंग प्रशंसक कायल थे। यही कारण है कि ध्रमेंन्द्र के निधन ने सभी को शोक में डूबा दिया है।
Dharmendra के निधन पर विराट कोहली ने जताया दुख

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन पर शोक प्रकट किया है। कोहली ने धर्मेन्द्र (Dharmendra) के लिए सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा
‘’आज हमने भारतीय सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है जिसने अपने आकर्षण और प्रतिभा से सभी के दिलों को मोह लिया। एक सच्चे आदर्श, जिन्होंने उन्हें देखने वाले सभी लोगों को प्रेरित किया। ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे। पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
सचिन तेंदुलकर ने भी जताया शोक

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने धर्मेन्द्र (Dharmendra) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए सोशल मीडिया मंच पर लिखा
‘’मुझे भी, कई और लोगों की तरह, धर्मेंद्र जी तुरंत पसंद आ गए। एक्टर, जिन्होंने अपनी वर्सेटिलिटी से हमारा मनोरंजन किया। जब मैं उनसे मिला तो वह ऑन-स्क्रीन बॉन्ड ऑफ-स्क्रीन और भी मज़बूत हो गया। उनकी एनर्जी बहुत ज़्यादा इंफेक्शन वाली थी, और वह हमेशा मुझसे कहते थे, “तुमको देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा।”
''उनमें एक सहज अपनापन था, जिससे उनके आस-पास के सभी लोग खुद को कीमती और खास महसूस करते थे। वह जैसे इंसान थे, उनका फैन न होना नामुमकिन था। आज, उनके जाने से मेरा दिल भारी है। ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है। तुम्हारी याद आएगी।''
सहवाग ने शेयर किया भावूक पोस्ट
भारत के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवान ने बॉलीवुड दिग्गज धर्मेन्द्र (Dharmendra) के निधन पर भावूक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा
‘’धर्मेन्द्र जी सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे। सादगी में सितारा, ताकत में ही-मैन और दिल में सोना। उनकी फिल्में, उनका अंदाज और उनकी गर्मजोशी पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। एक महान कलाकार, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ॐ शांति।’’
नवजोत सिंह सिद्धू हुए दुखी
धर्मेन्द्र (Dharmendra) के निधन पर भारत के पूर्व प्रारंभिक बल्लेबाज नवजोत सिंह दुखी हो गए। उन्होंने दुखी मन से सोशल मीडिया पर लिखा ’’मैंने अब तक जितने भी एक्टर देखे हैं, उनमें सबसे हैंडसम एक्टर, सोने का दिल, 'शोले' शायद अब तक की सबसे महान हिंदी फिल्म होगी। मेरे लिए पिता जैसे और हमेशा के लिए एक लेजेंड, उनके परिवार को यह कभी न भरने वाला नुकसान सहने की ताकत मिले।’’
The most handsome actor I ever saw , heart of gold - ‘Sholay’ would arguably be the greatest Hindi film of all time … fatherly figure for me and a legend forever … strength to his family to bear the irreparable loss 🙏@iamsunnydeol @BobbyDeol_ pic.twitter.com/WHA2RIkQ6J
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 24, 2025
मोहम्मद कैफ ने भी दी श्रद्धांजलि
भारत के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक माने जाने वाले मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया मंच भावूक पोस्ट में लिखा ‘’मैं अमिताभ बच्चन साहब के होमटाउन से हूं, लेकिन मुझे वीरू भी उतना ही पसंद थे जितना जय। हर कोई धर्मेंद्र को पसंद करता था, मैं कभी किसी ऐसे इंसान से नहीं मिला जो उनका फैन न हो। RIP लेजेंड।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर