गम में डूबा क्रिकेट जगत, अचानक हरभजन सिंह के फेवरेट का हुआ निधन, दुनिया को कहा अलविदा
Published - 23 Aug 2025, 02:23 PM | Updated - 23 Aug 2025, 02:28 PM

Harbhajan Singh : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके फेवरेट और महान शख्सियत का निधन हो गया है. इस खबर ने भज्जी को झंझोर कर रख दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है.
महान शख्सियत के निधन पर टूटे Harbhajan Singh
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने हंसमुख अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बीच पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का दिल तोड़ दिया है.
दरअसल, पॉपुलर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का 22 अगस्त को निधन हो गया. उन्होंने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी इस खबर के बाद पूरे भारत में गम का माहौल है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया परश्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा,
''सतनाम वाहेगुरु जी, पंजाबी सिनेमा और मेरे समेत उन सभी लोगों के लिए यह एक दिल दहला देने वाला दिन है जो जसविंदर भल्ला जी की अनोखी कॉमेडी और सामाजिक टिप्पणी की शैली से हँसते और सीखते हुए बड़े हुए हैं, वह सिर्फ़ एक अभिनेता नहीं थे वह एक सांस्कृतिक प्रतीक थे जिन्होंने पंजाब की बुद्धि, ज्ञान और रोज़मर्रा के संघर्षों को बेजोड़ शालीनता से दर्शाया.''
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे लिखा
''वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों को शक्ति प्रदान करें. उनकी विरासत उनके अविस्मरणीय किरदारों और अनगिनत ज़िंदगियों में लाए गए आनंद के माध्यम से जीवित रहेगी.''
🙏🏽 Satnam Waheguru ji.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 22, 2025
heartbreaking day for Punjabi cinema and for all those including me who grew up laughing and learning from Jaswinder Bhalla ji’s unique style of comedy and social commentary. He wasn’t just an actor—he was a cultural icon who represented Punjab’s wit,… pic.twitter.com/UOKlFv25pi
जसविंदर भल्ला ने कॉमेडी के जरिए फैंस के दिल में बनाई जगह
जसविंदर भल्ला (Jawinder Bhalla Dies) ने अपनी हास्य कला और अकादमिक क्षमता के ज़रिए पंजाबी मनोरंजन और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में एक अनूठा स्तंभ बनकर उभरकर दिखाया. उनका अचानक यूं चले जाना हर किसी मायूस कर गया. वह एक पॉपुलर पंजाबी कॉमेडियन थे. उन्होंने अपने हंसमुख अंदाज से करोड़ो भारतीय फैंस के दिलों में जगह बनाई.
जसविंदर भल्ला ने ना जाने ने कितने रोते चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया. आज उनके निधन पर फैंस का रोनें पर मजबूर है. उनके योगदान को भारतीय सिनेमा कभी नहीं भूल पाएगा. बता दें कि जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) 1988 में छनकटा 88 से एक हास्य अभिनेता के रूप में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद 1998 में फिल्म दुल्ला भट्टी से अभिनेता बने. उन्हें उनकी कॉमेडी सीरीज़ छनकटा और विभिन्न पंजाबी फिल्मों में हास्य भूमिकाए निभाई. इस दौरान मंचीय प्रस्तुतियाँ भी दीं और अपने स्टेज शो नॉटी बाबा इन टाउन के लिए कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के दौरे भी किए.
Jaswinder Bhalla को इन पुरस्कार से किया गया सम्मानित
-
गोपाल सहगल पुरस्कार (2012)
-
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए मोहम्मद रफ़ी पुरस्कार
-
एशियाई महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ पंजाबी हास्य अभिनेता का पुरस्कार
-
पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स के पुरस्कार कैरी ऑन जट्टा और जट्ट एंड जूलियट जैसी फिल्मों के लिए
यह भी पढ़े : ईश सोढ़ी के बाद एक और युवा भारतीय खिलाड़ी पहुंचा न्यूजीलैंड, 22 साल की उम्र में कर लिया कीवियों के लिए डेब्यू
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर