विराट कोहली और क्रिस गेल हैं वो बल्लेबाज, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए 10 हजार से ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
cricket kohli gayle

Cricket की दुनिया में हर दिन कुछ नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी पदार्पण कर रहे हैं, वैसे वो ना सिर्फ पदार्पण कर रहे बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वैसे बता दें कि एक-दो या फिर कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना तो आम बात है, लेकिन निरंतर अपने प्रदर्शन से टीम को जीत बहुत ही कम खिलाड़ी दिला पाते हैं। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर रिकॉर्ड की लिस्ट में उनका नाम अपने आप ही चढ़ जाता है।

 वैसे एक बात तो यह भी है कि Cricket के तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना किसी भी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। लेकिन, अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो फिर टीम से ज्यादा खुश और कोई भी नहीं हो सकता। अब आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

इन दो Cricketers के नाम हैं तीनों प्रारूपों में 10 हजार से ज्यादा रन

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के दिग्गज और आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की बल्लेबाजी तो अलग ही लेवल की है, जो दुनिया की किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को कुछ भी नहीं समझते हैं। सामने कोई नया गेंदबाज हो या फिर बहुत ही ज्यादा अनुभवी, हश्र एक ही होना है। गेंद सीधे सीमारेखा के पार ही दिखती है। अब ऐसा Cricketer रन नहीं बनाएगा तो फिर कौन बनाएगा।

बता दें कि क्रिस गेल ने ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय टीम बल्कि फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन सभी टीमों के लिए इनकी बल्लेबाजी के आंकड़ों को अगर जोड़ दिया जाए तो प्रथम श्रेणी में उनके बल्ले से 180 मैचों की 321 पारियों में 32 शतकों व 64 अर्धशतकों के साथ 13226 रन, लिस्ट में 373 मैचों में 29 शतक व 87 अर्धशतकों के साथ 13189 रन और टी20 क्रिकेट में 22 शतकों और 87 अर्धशतकों के साथ 448 मैचों में 14276 रन निकल चुके हैं। वैसे अभी तो इन संख्याओं में इजाफा होता ही रहेगा।

2. विराट कोहली (भारत)

Virat Kohli-Ian Bell

वर्तमान Cricket में रन मशीन के नाम से विख्यात भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से कोई भी गेंदबाज और कोई भी देश नहीं बच सका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में देश का नाम रोशन करने वाले विराट कोहली तो युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड के पास पहुंच चुके कोहली अभी तक कुल 70 शतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने प्रथम श्रेणी Cricket में 128 मैच खेले हैं और 210 पारियों में 34 शतक व 35 अर्धशतकों की मदद से 10014 रन बना चुके हैं। साथ ही 288 लिस्ट ए मैचों में 47 शतकों व 70 अर्धशतकों की मदद से 13611 रन बनाए हैं। साथ ही अगर टी20 क्रिकेट की बात करें तो अभी हाल में ही कोहली ने 10 हजार रन पूरे किए हैं। बता दें कि 315 टी20 मैचों में कोहली के नाम 5 शतकों और 74 अर्धशतकों के साथ 10063 रन दर्ज हो चुके हैं।

विराट कोहली क्रिस गेल क्रिकेट