Cricket Viral Video: द हंड्रेड टूर्नामेंट इस समय इंग्लैंड की धरती पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड का यह टूर्नामेंट महिला और पुरुष दोनों के लिए एक साथ कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अब तक कई शानदार प्रदर्शन हुए हैं. साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा भी देखने को मिला है. उनके वीडियो भी खूब वायरल हुए. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है. इसमें द हंड्रेड वुमेन में विकेटकीपर को आउट करने के अंदाज ने महफिल लूट ली है. इसका वीडियो भी वायरल (Cricket Viral Video)हो रहा है.
Cricket Viral Video में देखें विकेटकीपर को कैसे आउट करें
दरअसल, शुक्रवार को द हंड्रेड वुमेन में नॉर्दर्न सुपरचार्जेज और ओवल इनविंसिबल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सुपरचार्ज के विकेटकीपर बेस हीथ के आउट होने से जश्न खराब हो गया. उनके आउट होने के अंदाज से पूरा स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा. खुद विकेटकीपर बल्लेबाज भी अपने इस तरीके हंसने लगी . उनके आउट का तरीका बहुतकरने अनोखा था. सभी लोग उसे देखते रह गये. विकेटकीपर बेस हीथ के आउट करने के वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.
नीचे वीडियो देखें
Hilarious stuff pic.twitter.com/UqMcS4pLTI
— Melissa Story (@melissagstory) August 11, 2023
लेटकर किया आउट
वीडियो (Cricket Viral Video)में देखा जा सकता है कि गेंदबाज की लेग स्पिन पर बल्लेबाज कैप्सी ने आगे बढ़कर उसे मारने की कोशिश की लेकिन वह बीट हो गए. ऐसे में गेंद विकेटकीपर बेस के पास गई, लेकिन वह गेंद को पकड़ नहीं पाई और गेंद उनके हाथ से छिटक गई. इस दौरान बेस गेंद पकड़ने की कोशिश में गिर गए. उन्होंने डाइव लगाई लेकिन फिर भी गेंद उनके हाथ से छूट गई. इस दौरान गेंद दूर जाने लगी लेकिन उन्होंने थोड़ी चालाकी दिखाई और गेंद को पकड़ने की कोशिश की. इसमें वह सफल भी रहीं. उन्होंने किसी तरह गेंद पकड़ी और स्टंप्स पर मार दी. इस तरह बल्लेबाज आउट हो गया.
ऐसा रहा मैच का हाल
इसके अलावा इस मैच की बात करें तो सुपरचार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 143 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन फोएबे लीचफील्ड ने बनाए। उन्होंने 45 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए. कप्तान होली आर्मिटेज ने 33 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. ओवल की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और पूरी 100 गेंदें खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी. उसके लिए कॉर्डेला ग्रिफिथ ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. मैडी विलियर्स 22 रन बनाकर नाबाद रहीं.
ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट