ये हैं वो 4 खिलाड़ी जिनके ऊपर लगा हैं यौन-उत्पीड़न का संगीन आरोप, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल
Published - 01 May 2019, 10:41 AM

Table of Contents
क्रिकेट में खिलाड़ियों की बाहरी दुनिया के किस्से हमेशा सामने आते रहते हैं. कभी प्यार मोहब्बत के किस्से तो कभी दोस्तों के साथ अनबनी के किस्से सुनने को मिलते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही प्रकार का किस्सा सामने आया है, इस बार ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी एलेक्सहेपबर्न को वूस्टरसर की आदालत ने रेप में दोषी पाया.
आपको बता दें कि हेपबर्न ने 1 अप्रैल 2017 को महिला से रेप किया था. कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ कि हेपबर्न ने ये व्हाट्सएप ग्रुप में चल रहे एक 'सेक्सुअल गेम' के चलते किया था. जिसके बाद उन्हें अब 5 साल की सजा हो गई है. 23 साल के हेपबर्न को हेयरफोर्स क्राउन कोर्ट ने मंगलवार को सजा सुनाई.
आइए आपको बताते हैं 4 ऐसे क्रिकेटर जो यौन शोषण के आरोपों में फंस चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी भी है इसमें शामिल.
# 1. स्कॉट कुग्लिन - न्यूजीलैंड
इस सीजन आईपीएल में स्कॉट कुग्लिन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रेप के आरोप में फंस चुके हैं. कुग्लिन न्यूजीलैंड में खासे विवादों में रहे हैं. हाल ही में वो जब ऑकलैंड में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे थे तो उनके खिलाफ 'मीटू (metoo)' का पोस्टर भी लहराए गए थे. कुग्लिन पर एक महिला ने साल 2015 में रेप का आरोप लगाया था. दो साल के बाद इस मामले में स्कॉट कुग्लिन को निर्दोष करार देकर हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने उन्हें बरी भी कर दिया था.
# 2. मखाया एंटिनी - साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक मखाया एंटिनी भी रेप के आरोप में फंस चुके हैं. 1999 में अपने करियर की शुरुआत में ही इनके ऊपर अपने घर की नौकरानी के साथ रेप करने का आरोप लगया गया था. इन्हें कुछ महीनें जेल में भी गुजरने पड़े थे, बाद में आदालत ने उन्हें सभी आरोपों से निर्दोष पाया और इन्हें बरी कर दिया. मखाया एंटिनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.
# 3. अमित मिश्रा - भारत
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के ऊपर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका हैं. अमित मिश्रा आईपीएल में सनराइजर्स के टीम के हीस्सा भी रह चुके है. बैंगलोर पुलिस ने अमित मिश्रा को उस समय हिरासत में लिया था जब एक महिला ने शिकायत किया था. अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह क्रिकेटर से मिलने उनके कमरे में गई तब मिश्रा ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि, इस मामले में अमित मिश्रा को तुरंत ही जमानत मिल गई और बाद में आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी शिकायत भी वापस ले लिया.
# 4. ल्यूक पॉमर्सबैक - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ल्यूक पॉमर्सबैक को 2012 में भारत में हिरासत में लिया गया था. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन के लिए भी खेल चुके पॉमर्सबैक पर उनकी मंगेतर ने उनका यौन शोषण करने और मारपीट का आरोप लगाया था.
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।