ये हैं वो 4 खिलाड़ी जिनके ऊपर लगा हैं यौन-उत्पीड़न का संगीन आरोप, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

Published - 01 May 2019, 10:41 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट में खिलाड़ियों की बाहरी दुनिया के किस्से हमेशा सामने आते रहते हैं. कभी प्यार मोहब्बत के किस्से तो कभी दोस्तों के साथ अनबनी के किस्से सुनने को मिलते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही प्रकार का किस्सा सामने आया है, इस बार ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी एलेक्सहेपबर्न को वूस्टरसर की आदालत ने रेप में दोषी पाया.

आपको बता दें कि हेपबर्न ने 1 अप्रैल 2017 को महिला से रेप किया था. कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ कि हेपबर्न ने ये व्हाट्सएप ग्रुप में चल रहे एक 'सेक्सुअल गेम' के चलते किया था. जिसके बाद उन्हें अब 5 साल की सजा हो गई है. 23 साल के हेपबर्न को हेयरफोर्स क्राउन कोर्ट ने मंगलवार को सजा सुनाई.

आइए आपको बताते हैं 4 ऐसे क्रिकेटर जो यौन शोषण के आरोपों में फंस चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी भी है इसमें शामिल.

# 1. स्कॉट कुग्लिन - न्यूजीलैंड

Tagged:

आईपीएल ऑस्ट्रेलिया अमित मिश्रा क्रिकेट न्यूज़