भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी काफी ज्यादा है. यहाँ क्रिकेट को एक धर्म की तरह मान जाता है. यही वजह है कि, भारत के लगभग हरेक राज्य में एक अच्छा क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) मौजूद है. कई राज्यों में तो एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन क्रिकेट स्टेडियम है. यहाँ हर एक तीन में से एक युवा भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना चाहता है. भारत के अहमदाबाद शहर ने अभी हाल ही में कुछ साल पहले विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) " मोदी स्टेडियम" बना है.
जिसमे अभी भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है. इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शको के बैठने की जगह है. कई नए शहरों में भी क्रिकेट स्टेडियम बने हैं और उनमें देहरादून, अहमदाबाद, नागपुर और लखनऊ का नाम भी शामिल है.
इन सबके बीच कई स्टेडियम (Cricket Stadium) ऐसे भी है, जिसमे कभी कई इंटरनेशनल मैच खेले गए लेकिन अब उन्हें एक हद तक भुला दिया गया है.आज हम आपको चुनिन्दा स्टेडियमों के बारे में बताएँगे. जहां दस वर्ष से ज्यादा समय से एक भी मैच अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है.
इन क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 10 सालों से नहीं खेला गया है कोई भी मैच
1. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, जोधपुर
जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में एक समय पर कई इंटरनेशनल मैच खेले गए. लेकिन अब इस मैदान आखिरी मैच को खेले गए होने को पूरे 18 साल बीत चुके हैं. अंतिम बार इस स्टेडियम (Cricket Stadium) में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2002 में वनडे मैच खेला गया था. उस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से मात दी थी. इस मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को ज्यादा तवज्जो मिलने के कारण जोधपुर के इस स्टेडियम को भुला दिया गया है.
2. कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम (Keenan Stadium) पर अंतिम बार खेला गया मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 2006 में वनडे था. इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) के साथ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी. इसके बाद से यहां अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. रांची में जेएससीए स्टेडियम बनने के बाद से इस स्टेडियम को पूरी तरह से भुला दिया गया.
3. कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर
ग्वालियर का कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम (Captain Roop Singh Stadium) एक ऐसा स्टेडियम है जिसके नाम कई ऐतिहासिक लम्हे दर्ज हैं. ग्वालियर का कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम वही स्टेडियम (Cricket Stadium) है जहां क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था.
साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने सचिन ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था. इस मैच में भारतीय टीम ने 153 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच के बाद से इस स्टेडियम में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया. इस स्टेडियम की जगह अब इंदौर में मैच होने लगे हैं. जिस कारण से इस शानदार स्टेडियम की अनदेखी की जाने लगी है.