IPL 2023: 3 साल बाद होगी इस भारतीय दिग्गज की वापसी, दिल्ली को रौंदने के लिए ऐसी होगी RCB की प्लेइंग-XI

Published - 10 May 2023, 09:08 AM

LSG vs RCB Match Highlights

DC vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स को कड़ी शिकस्त देने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। 6 मई को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

जहां आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मैच पर कब्जा करने के बाद आरसीबी इसको भी अपने नाम करना चाहेगी। इसलिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए DC vs RCB क्लैश से पहले जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स की संभावित प्लेइंग-XI के बारे में....

DC vs RCB: सलामी जोड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग करने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली आएंगे। इस सत्र उनके बल्ला जमकर तहलका मचा रहा है। गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए उन्होंने खूब रन कुटे हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस का आना तय है। फिलहाल वह आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप के प्रमुख हकदार हैं। अभियान में ढेरों रन बनाने के बाद उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है। इसके अलावा इन दोनों की जोड़ी ने टीम को कई मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई है।

RCB का मिडिल ऑर्डर

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। जहां इस क्रम में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोल रहा है, तो वहीं अन्य सभी बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मध्यक्रम में ग्लेन के सिवाय कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहा है। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच में टीम के मिडिल ऑर्डर में बदलाव हो सकते हैं। अनुज रावत की जगह टीम में केदार जाधव को शामिल किया जा रहा है। केदार को हाल ही में डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में आरसीबी का हिस्सा बनाया गया है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सुयश प्रभुदेसाई आ सकते हैं। निचले क्रम की बात करें तो इसमें दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर का विकल्प मौजूद है। हालांकि, इन दोनों ने अब तक कुछ खास नहीं किया है। इसलिए दर्शकों को उनसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

RCB के लिए गेंदबाज़ी कर सकते हैं ये खिलाड़ी

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का गेंदबाजी लाइनअप काफ़ी शानदार नजर आया है। गेंदबाज़ों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम की झोली में कई जीत डाली हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ मिली जीत में भी गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा था। वहीं, जोस हेजलवुड की वापसी ने भी टीम के गेंदबाज़ी विभाग को मजबूती दे दी है। इनके अलावा मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, करन शर्मा, हर्षल पटेल और महिपाल जैसे खिलाड़ी भी बॉलिंग करते दिखाई देंगे। सिराज के लिए ये सीजन बेहद हो शानदार रहा है। उन्होंने अपनी तेजतर्रार गेंदों से बल्लेबाजों को खूब तंग किया है।

DC के खिलाफ़ RCB की संभावित-XI

विराट कोहली, फ़ाफ़ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, वानिंदु हसरंगा, करन शर्मा।