क्रिकेट की 128 साल बाद होगी ओलंपिक में एंट्री, पुरुष और महिला टीम खेलेगी साथ, जानिए किस फॉर्मेट में होंगे मुकाबले

author-image
Mohit Kumar
New Update
Cricket Might Return in Olympic

दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी सामने आ रही है। दरअसल, क्रिकेट (Cricket) को साल 2028 ओलंपिक (Olympic) में शामिल करने की कवायद शुरू की जा चुकी है। इसमें पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों को ही सामान रूप से शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी ने 128 साल की अनुपस्थिति के बाद ओलंपिक में फिर से शामिल होने का प्रस्ताव दिया है क्योंकि इसे लंबे समय से क्रिकेट के वैश्वीकरण का एक महत्वपूर्ण तरीका माना जाता रहा है।

Olympic द्वारा क्रिकेट को किया गया शॉर्ट लिस्ट

Olympic Flag Stock Video Footage for Free Download

दरअसल, अधिकांश देशों में, खेल के लिए फंडिंग ओलंपिक खेलों पर केंद्रित है, जिसका अर्थ है कि इस तरह के फंडिंग को क्रिकेट के लिए बंद कर दिया गया है। ओलंपिक (Olympic) 2028 के प्रारंभिक खेल कार्यक्रम में 28 खेलों के साथ-साथ, क्रिकेट उन नौ अन्य खेलों में से एक है जिन्हें शामिल करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सितंबर के आसपास खेल के मुख्य कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद के साथ अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - BCCI ने बना लिया है Rohit Sharma की कप्तानी से छुट्टी करने का प्लान, श्रीलंका सीरीज से यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

इस नए फॉर्मेट में Olympic में खेला जाएगा Cricket

India vs Pakistan, T20 World Cup 2022 Highlights: India beat Pakistan by  four wickets, Kohli scores 82* | Sports News,The Indian Express

आईसीसी ने आयोजन में छह टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। हर एक टीम में 14 खिलाड़ियों का दल रखा जाएगा। ताकि खिलाड़ियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। इससे यह समझा जाता है कि पुरुषों और महिलाओं के मैचों को एक साथ खेलने के बजाय एक दूसरे के बाद खेला जा सकता है जो की मुकाबलों के आयोजन में लागत को सीमित करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। इसके साथ ही 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा जिसमें शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद फाइनल जीतने वाली टीम को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर – बांग्लादेश सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा की हुई वापसी, इस घातक स्विंग गेंदबाज़ को भी मिला बड़ा मौका!

cricket